Pehli Baarish Mein (Hindi)
तेरे आने पे जाने क्यूँ मेरी दुनियाँ ठहर जाये
तू जाये तो जाने क्यूँ तेरा चेहरा नजर आये
हर सुबह घर से निकलूं किसी और जगह जाने को
पर राह वो ले लेता हूँ जो तेरे घर जाये
मैं भिगना चाहता हूँ तेरे प्यार की बरसातों में
कही बीत ना जाये सावन इसी गुजारिश में
मैं हो गया हूँ दिवाना पहली बारिश में
मैं हो गया हूँ दिवाना पहली बारिश में
दिल दिल नहीं रहा मेरा तेरी चाहत में
दिल दिल नहीं रहा मेरा तेरी चाहत में
मैं हो गया हूँ दिवाना पहली बारिश में
मैं हो गया हूँ दिवाना पहली बारिश में
तारे ढूंढा करता हूँ भरी बरसातों में
मैं हो गया हूँ दिवाना पहली बारिश में
मैं हो गया हूँ दिवाना पहली बारिश में
पहली बारिश में
हाँ तेरे लब से बुँदे जो टकराये
तेरी जुल्फों से जो झलक जाये
पानी में आग ही लग जाये
इस भीगी रात में
इसमें मेरी कोई गलती नहीं
कभी चलती है कभी चलती नहीं
धड़कन ये मेरी संभलती नहीं
जब तु हो साथ में
आँखें ना खोलूं इस डर से तेरा खाब टूट ना जाये
क्या हाल कर दिया मेरा तेरी ख्वाईश ने
मैं हो गया हूँ दिवाना पहली बारिश में
मैं हो गया हूँ दिवाना पहली बारिश में
दिवाना दिवाना दिवाना
चाहत में तेरी मैं दिवाना
हो.. दिवाना दिवाना दिवाना
चाहत में तेरी मैं दिवाना
होठों की ये नरमियाँ सावन की ये बिजलियाँ
आँखों में खोने दो होती है होने दो
थोड़ी हसीं गलतियाँ
ए बादल आज बरस जा मेरी सिरफिश में
ए बादल आज बरस जा मेरी सिरफिश में
मैं हो गया हूँ दिवाना पहली बारिश में
मैं हो गया हूँ दिवाना पहली बारिश में
दिल दिल नहीं रहा मेरा तेरी चाहत में
मैं हो गया हूँ दिवाना पहली बारिश में
तारे ढूंढा करता हूँ भरी बरसातों में
मैं हो गया हूँ दिवाना पहली बारिश में
मैं हो गया हूँ दिवाना पहली बारिश में
मैं हो गया हूँ दिवाना पहली बारिश में
Song: Pehli Baarish Mein
Featuring: Jubin Nautiyal, Gurmeet Choudhary, Karishma Sharma
Singer: Jubin Nautiyal
Lyrics: Gurpreet Saini, Gautam G Sharma
Music: Rochak Kohli
Copyright Label: T-Series
Post a Comment