no fucking license
Bookmark

Mast Nazron Se Allah Bachaye Song Lyrics

Song: Mast Nazron Se

Singer: Jubin Nautiyal

Featuring: Jubin Nautiyal & Nikita Dutta

Feat With Himansh Kohli and Anushka Sen

Lyrics: Manoj Muntashir

Music: Rochak Kohli

Copyright Label: T-Series

Mast Nazron Se Allah Bachaye (Hindi)

हां बारिशों का वो महिना

भूल पायेंगे कभी ना

हां बारिशों का वो महिना

भूल पायेंगे कभी ना

जुल्फ से जब पानी झटका

तूने झूम के

हाय ऐसी खूबसूरत

भूल बैठे हम शराफत

लौट आयी पागल आंखें

तुझको चूम के

इश्क था या जहर चढ़ गया था

इश्क था या जहर चढ़ गया था

होश में आज तक आ ना पाए

मस्त नजरों से अल्लाह बचाए

मस्त नजरों से अल्लाह बचाए

ओ हुस्न वालों से अल्लाह बचाए

मस्त नजरों से अल्लाह बचाए

ओ हुस्न वालों से अल्लाह बचाए

आशिकी कातिलों की गली है

आशिकी कातिलों की गली है

जीते जी कोई वापस ना आए

मस्त नजरों से अल्लाह बचाए

ओ हुस्न वालों से अल्लाह बचाए

हुस्न वालों से अल्लाह बचाए

हां हम अकेले थे मजे में

बिन पिए ही थे नशे में

एक दिन हमें रास्ते में

मिल गए फिर तुम

रांझे मजनू अगले पिछले

याद आए जब हम फिसले

हंस के लेली जान निकले

ऐसी शातिर तुम

तौबा तौबा वो तलवार आंखें

तौबा तौबा वो तलवार आंखें

चीर डाला जिगर हाय हाय

मस्त नजरों से अल्लाह बचाए

मस्त नजरों से अल्लाह बचाए

ओ हुस्न वालों से अल्लाह बचाए

हुस्न वालों से अल्लाह बचाए



हम तुम्हारे तुम्हारे तुम्हारे हुए

हम तुम्हारे तुम्हारे तुम्हारे हुए

खाक थे पहले अब तो सितारे हुए

हम तुम्हारे तुम्हारे तुम्हारे हुए

उसकी रहमत के ऐसे इशारे हुए

उसकी रहमत के ऐसे इशारे हुए

तुम हमारे हमारे हमारे हुए

हां इश्क अपना है मासूम इसको

इश्क अपना है मासूम इसको

दुश्मनो की नजर लग ना जाए

बुरी नजरों से अल्लाह बचाए

बुरी नजरों से अल्लाह बचाए

इश्क वालों को अल्लाह बचाए

बुरी नजरों से अल्लाह बचाए

हां इश्क वालों को अल्लाह बचाए

इश्क वालों को अल्लाह बचाए

इश्क वालों को अल्लाह बचाए

Sharing Is Caring
Post a Comment

Post a Comment