New WhatsApp Jokes Hindi सुहागरात के दिन पति दरवाजा बंद करके...
सुहागरात के दिन पति दरवाजा बंद करकेअपनी पत्नी के करीब गया।
उसका घूंघट उठाकर बोला – आज से हम पति पत्नी हैं
घर के सभी बड़े बुजुर्गों को सम्मान देना,
उनका आशीर्वाद पाना।
छोटों को आशीर्वाद देना
सभी के साथ अच्छा बरताव करना,
सुबह शाम भगवान की पूजा अर्चना करना,
घर में किसी को भी कभी अपशब्द मत बोलना।
तभी पत्नी उठी और दरवाजा खोल कर चिल्लाई
सभी लोग अंदर आजाओ,
यहां सत्संग चल रहा है।
🤓🤓🤓
एक शराबी का पूजा पाठ
एक शराबी हमेशा शिव जी की मंदिर में जाता
और नियत समय पर पूजा पाठ करता था।
एक दिन पुजारी ने ये देखना चाहा की इसे होश वॉश रहता भी है या नहीं।
उसने शिव जी की जगह गणेश जी की मूर्ति रख दिया।
उस दिन भी नियत समय पर शराबी आया, और गणेश जी की मूर्ति देखी।
पूजा पाठ किया और जाते जाते गणेश जी से बोला – छोटू, पापा आएं तो बता देना अंकल आए थे।
पुजारी बेहोश
🤣🤣🤣
सलाद हुआ है ??
सांता अपनी गर्भवती बीवी को हॉस्पिटल ले गया और नर्स से बोला – अगर लड़का हो तो कहना टमाटर हुआ है
और लड़की हो तो कहना प्याज़ हुई है।
संयोग से लड़का लड़की दोनों हो जाते हैं
नर्स कन्फ्यूज होगई और बाहर आकर बोली
सर बधाई हो, सलाद हुआ है।
😛😛😛
लड़कियों का बदला
लड़कियां हर मोड़ पे डरती हैं।
अकेली हों तो सुनसान राहों का डर
भीड़ में हों तो लोगों का डर
हवा चले तो दुपट्टा उड़ने का डर
कोई देखे तो उसकी आंखों का डर
बचपना हो तो मां बाप का डर
जवान हों तो भाइयों का डर
वो डरती हैं, और तब तक डरती हैं जब तक उनको कोई जीवन साथी नहीं मिल जाता।
और यही वो शख्स होता है जिससे वो सबका बदला लेती हैं।
🤪🤪🤪
पत्नी का खौफ
पति पत्नी दोनों खाना खा रहे थे।
खाना खा कर पति उठा और अपनी प्लेट धो दी।
पत्नी गुस्से में उसकी तरफ देखती हुई बोली – कर दिया न इज्जत का फालूदा,
हम घर पर नहीं होटल में हैं।
😂😂😂
एक गरीब और पुलिस वाला
एक गरीब आदमी रोज एक कागज में लिखता
“हे प्रभू, मुझे 50000/ भेज दो।” और उस कागज़ को गुब्बारे में रखकर उड़ा देता।
वो गुब्बारा पुलिस चौकी के ऊपर से गुजरता और पुलिस वाले उस गुब्बारे को पकड़ कर पर्ची को पढ़ते और उस आदमी के भोलेपन पर हंसते।
एक दिन पुलिस कर्मियों ने सोचा कि क्यों ना उस आदमी की मदद की जाए, और पुलिस कर्मियों ने मिलकर 25000/ जमा किया और जाकर उस गरीब आदमी को दे आए।
दूसरे दिन पुलिस वालों को फिर से गुब्बारा दिखा।
गुब्बारा रोककर पर्ची पढ़ी तो सबके होश उड़ गए।
पर्ची में लिखा था – प्रभु! आपके द्वारा भेजे गए पैसे तो मिल गए, लेकिन आपको पैसे पुलिस वालों के हाथ नहीं भेजने चाहिए थे, साले 25000/ खा गए।
😛😛😛
सगाई के साइड इफेक्ट्स
कल एक भाई से पूछा कि आपने दसों उंगलियों में अंगूठी पहनी है, आखिर ये सब किसलिए है।
वो बोले की जो रिंग फिंगर में पहनी है वो मेरी सगाई की है
और बाकी सब इससे पैदा हुए उपद्रव को कम करने के लिए है।
😉😉😉
Sharing Is Caring
Post a Comment