no fucking license
Bookmark

Oyo होटल में संबंध बना रहे थे प्रेमी प्रेमिका, हुई मौत । सच्ची घटना । Crime Story

एक लड़की जो अपने प्रेमी के साथ OYO होटल में उसके साथ कुछ हसीन पल गुजारने के लिए उस होटेल के रूम में पहुंचती है। दोनों एक दूसरे को प्यार कर रहे थे। एक दूसरे के साथ रोमांस कर रहे थे, लेकिन उसी बीच दोनों की मौत आ जाती है जिसमें लड़की और लड़का दोनों की जान चली जाती है। ये कहानी और यह घटना बेहद चौंकाने वाली थी। बहुत हैरान करने वाली थी। शायद आपको यकीन भी ना हो, कि ऐसा भी हो सकता है तो चलिए जानते हैं पूरा मामला। घटना दिल्ली के बवाना की है।

Oyo होटल में संबंध बना रहे थे प्रेमी प्रेमिका, हुई मौत । सच्ची घटना । Crime Story

ये घटना दिल्ली के बवाना की है। 10 जनवरी को वहाँ के थाने में पुलिस के पास वहीं के रॉयल होटेल से फ़ोन आता है और वो पुलिस को बताते हैं कि हमारे होटेल के रूम में दो लाशें पड़ी हुई है लड़का लड़की की, फ़ौरन आप यहाँ पर आ जाइए। पुलिस मौके पर रॉयल होटेल में पहुंचती है और वहाँ पर जीस रूम में लाशें पड़ी थीं वहाँ पर जब पहुँच कर देखती है तो लड़की की लाश बैग पर पड़ी हुई थी, जिसके शरीर पर कपड़े नहीं थे और उसके गले पर एक विलेन का कट लगा हुआ था। उसके ही बराबर में उस युवक की लाश पड़ी थी। उसके मुँह से झाग निकल रहे थे। वहीं पुलिस होटेल का जो रिसेप्शन था जो वहाँ के कर्मचारी थे उनसे पूछ्ताछ करती है की लड़का लड़की कब आये थे इनके आधार कार्ड का ये तो होटेल वाले बताते हैं की ये सुबह 10:00 बजे के टाइम पर यहाँ पर आये थे और उसके बाद उन्होंने चेक आउट करने की यहाँ से जाने की शाम 5:00 बजे की बोला था। लेकिन उसके बाद रूम में जाने के बाद रूम से ना कोई बाहर आया ना ही रूम से।

इन लोगों ने फ़ोन किया और जब 5:00 बज गए तो हम लोग रूम का गेट बजाते हैं, इनको बुलाते हैं। पूछने के लिए लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आता तो उसके बाद जो दूसरी चाबी थी उससे रूम का गेट खोला जाता है और सामने यह लाशें पड़ी हुई थी। दोनों की उम्र 21 से 22 साल है और जो दोनों का ऐडरेस है वो उत्तर प्रदेश का है। अलग अलग जगह के दोनों रहने वाले हैं। पुलिस दोनों के फ़ोन को जब्त कर लेती है और ये पता करती हैं कि आखिर लड़की क्या करती है, लड़की कौन है, लड़का कौन है? लड़की के फ़ोन में लॉक लगा हुआ था, लेकिन जो लड़के का फ़ोन था वो ओपन था तो फौरन उसकी जो कॉल थी उसके नंबरों को चेक किया जाता है और लास्ट बार जीस नंबर पर उसने कॉल की थी उस पर फ़ोन किया जाता है। लड़के का जो फ़ोन था वो एक जिससे फ़ोन किया जाता है। दूसरी तरफ से एक युवक फ़ोन उठाता है और उससे पूछा जाता है कि आखिर ये लड़का कौन है तुम्हारा और इससे तुम्हारी आखिरी बार बातचीत क्या हुई थी? फौरन तुम रॉयल होटल में आ जाओ और कुछ ही देर के बाद वो युवक वहाँ पर पहुँचता है और जीस लड़के की वहाँ पर लाश मिली थी उसका नाम विष्णु था और लड़की का नाम प्रिया था। दोनों के आधार कार्ड से ये तो पहचान हो जाती है लेकिन जब यह उस युवक से पूछा जाता है जिसके पास उसने फ़ोन किया था।

oyo-hotel-me-sambandh-bana-rahe-premi-premika-ki-maut-sachhi-ghatna

ये आखिर तुम्हारी से क्या बातचीत हुई थी? तो वो बताता है कि विष्णु का फ़ोन मेरे पास 12 से शायद 1:00 बजे के टाइम पर आया है। मैं काम कर रहा था और विष्णु मेरे पास फ़ोन कर कर बोलता है की तू मेरा बेस्ट फ्रेंड है, पक्का दोस्त है। इसीलिए मैं तो यह बता रहा हूँ की आज मैं अपनी प्रेमिका के साथ यहाँ पर आया हुआ था क्योंकि मुझे विष्णु को ये बात पहले पता चल चुकी थी कि उसकी प्रेमिका उसको धोखा दे रही है। किसी और से वो बात करती है, किसी और के साथ उसके अवैध संबंध चल रहे हैं और आज जब मैंने उसको रूम पर बुलाया, मैंने उसको फ़ोन चेक किया तो उसमें काफी सारे नंबर निकले। काफी सारे लोगो से उसकी चैट निकली और मैंने अपनी प्रेमिका को मैं अभी अब मार दूंगा और उसके बाद मैं अपनी भी जान दे दूंगा। मैंने तेरे पास इसलिए फ़ोन किया है कि तू यह बात लोगों को बता सके। तमाम लोगों को मेरे मरने के बाद मेरी प्रेमिका के मरने के बाद ये बात जरूर बता देना और मैं ये सुनने के बाद विष्णु की बात को ज्यादा लेता नहीं हूँ क्योंकि विष्णु अक्सर अपनी प्रेमिका से सी बात को लेकर लड़ता रहता था और वह हमेशा बोलता था की मैं तुझे भी मार दूंगा और खुद भी मर जाऊंगा। इसीलिए मैं अपने काम में लग जाता हूँ। मुझे नहीं पता था कि विष्णु ऐसी घटना को अंजाम दे देगा।

विष्णु ने जो हत्या की थी अपनी प्रेमिका की, वो सिर्फ उसके अवैध संबंधों की वजह से मतलब वो किसी और से बातचीत करती होगी जो विष्णु को नहीं पसंद थी। इस वजह से उसने हत्या कर दी और इसी वजह से उसने अपनी जान भी दे दी। जो उसकी प्रेमिका थी वो उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी और विष्णु बिहार का रहने वाला था और दोनों की मौत के बाद दोनों की फैमिली को जब खबर दी गई तो मानो कोहराम मच जाता है। लेकिन इस टाइम पर ये आम सी बात हो गयी है। जो फैमिली वाले हैं वो अपनी लड़कियों को दूसरे शहर अकेले भेज देते हैं और वो अकेले वहाँ पर काम करती है।

तो काम करती है और उसी बीच उनकी किसी युवक से मुलाकात हो जाए। किसी लड़की से मुलाकात हो जाए या फिर वो फंस जाए, उसके बारे में फैमिली वालो को कुछ पता नहीं चलता, वो तो सिर्फ फ़ोन करते है, थोड़ी बहुत बातचीत करते हैं तो इसीलिए इस टाइम पर अपने बच्चों को अपनी लड़कियों को चाहे वो लड़की हो, उनको अपने साथ रखें, अपने साथ ही काम करवाएं। चाहे थोड़ा खालें, लेकिन सुकून से खालें और जो उसकी प्रेमिका थी और जो विष्णु था दोनों ही अलग रहते थे। अपनी फैमिली वालों को छोड़कर और थोड़े बहुत पैसे वो अपने घर पर भेज दिया करते थे। अक्सर यह ज्यादातर चल रहा है। या आप इस घटना पर क्या बोलना चाहेंगे? कमेंट बॉक्स में जरूर बताइयेगा।

https://youtu.be/nabH9eflWtc

Sharing Is Caring
Post a Comment

Post a Comment