no fucking license
Bookmark

पाकिस्तान से सच्ची घटना । ढ़ाई साल से भाई बहन बना रहे थे संबंध । Crime Story । ExposeTime

दुनियां में सबसे ज्यादा पवित्र रिश्ते की बात करी जाए तो सबसे ज्यादा जो पवित्र रिश्ता निकल के आता है माँ बाप के बाद में तो वो होता है भाई और बहन का रिश्ता। और आज की इस घटना में आप लोग सुनेंगे कि कैसे एक भाई ने पिछले 1 साल से अपनी बहन के साथ में लगातार संबंध बनाए? जिसकी वजह से जो उसकी बहन थी वो प्रेग्नेंट हो जाती है और उसके बाद में दोस्तों कुछ ऐसा कांड होता है, यकीन मानिए आप लोग भी सुनेंगे तो सुनके दंग रह जाएंगे।

पाकिस्तान से सच्ची घटना । ढ़ाई साल से भाई बहन बना रहे थे संबंध । Crime Story । ExposeTime

दरअसल दोस्तों ये जो घटना में आप लोगों को बताने जा रहा हूँ, ये घटना है हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से लाहौर के सटे हुए गांव की कहानी है। तो साल 2010 का वाक्य है जब एक लड़की की घर में अचानक से डेथ हो जाती है, परिवार वाले रिश्तेदारों को कॉल करते हैं कि उनकी बेटी की डेथ हो चुकी है।

उसके बाद में सारे जो रिश्तेदार होते हैं वो वहाँ पे पहुंचते हैं लेकिन उसी समय पड़ोस में से कोई व्यक्ति पुलिस को फ़ोन कर देता है। पुलिस को फ़ोन करने के बाद में बताता है कि हमारे पड़ोस में एक लड़की का मर्डर हो गया। पुलिस जब मौके पर पहुंचती है तो उस लड़की की डेड बॉडी होती है, अंतिम संस्कार के लिए बिल्कुल तैयार होती है। उसके बाद में पुलिस वहाँ पर पहुंचती है और उस लड़की का जो एक तरीके से जो दफन होना था, जो उसका अंतिम संस्कार होना था, उसको रोका जाता है और पुलिस लाश को अपनी कस्टडी में लेती है। कस्टडी में ले जाने के बाद में पुलिस उस लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजती है।

और पोस्टमॉर्टम की जो रिपोर्ट आती है, उस रिपोर्ट में जो चीजें सामने आती हैं, यकीन मानिए दोस्तों आप लोग भी सुनेंगे तो सुनकर दंग रह जाएंगे। 16 साल की ये लड़की है, चार महीने की गर्भवती है और इसके जिस्म पे बहुत ज्यादा चोटों के निशान मिले। उसके बाद में पुलिस अब पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट देखती है तो पुलिस भी दंग रह जाती है कि 16 साल की लड़की है, पिछले चार महीने से गर्भवती हैं और इसके जिसम पे बहुत सारे चोटों के निशान हैं, आखिर उसकी हत्या की गई है तो किस तरीके से की गई है दोस्तों उसके बाद में उसके माता पिता से पूछ्ताछ की जाती है तो उसके माता पिता पहले तो कुछ बात नहीं बताते हैं।

आस पड़ोस के लोगों से भी पूछा जाता है कि आखिर क्या हुआ तो किसी ने ये भी नहीं बताया कि इस घर में आखिर चल क्या रहा था? क्योंकि पिछले कुछ दिनों से इस घर के जो व्यक्ति थे वो किसी से भी मुखातिब नहीं हो रही थी। किसी से भी बात नहीं कर रहे थे। पुलिस ने जब उस माँ बाप पर ज्यादा सख्ती बढ़ाई तो ये माँ बाप जो होते है वो तोते की तरह बोलने लग जाते हैं। माँ बाप बताते हैं कि हमारे घर में हमारी बेटी 16 साल की और हमारा एक बेटा है जिसकी उम्र 20 साल है। बेटा बाहर रहकर पढ़ाई करता है। पिछले कुछ दिनों पहले वो हमारे घर पे आया हुआ था। मैं और मेरी पत्नी एक शादी में गए हुए थे। जब शादी में से हम लौटकर आते हैं, रात के समय तो हम बताए हुए वक्त के मुताबिक थोड़ा सा जल्दी आ जाते हैं और उस समय जो हम भी सेकंड चाबी से अपने घर का दरवाजा खोलते हैं तो हमारे पांव तले से जमीन खिसक जाती है।

bhai-bahan-banate-the-sambandh-mili-maut-crime-story

दरअसल जो मेरा बेटा था, 20 साल जिसकी उम्र है वो अपनी बहन के साथ में संबंध बना रहा था। जब यह देखा तो यह बात देखने के बाद में हम लोग हिल गए। उसके बाद में हमने से इस बात की सख्ती दिखाई कि आखिर तू अपनी बहन के साथ में क्या कर रहे हो तो मेरे बेटे ने मुझे बताया दरअसल जो उसकी बहन है 16 साल की ये पोर्न देखने की आदी थी। ये गलत तरीके की मूवीज़ देखती थीं और उसके बाद में उसने हमारे बड़े बेटे को बहलाया, फुसलाया और उसके साथ में संबंध बनाये, जब उसकी माँ को यह पता चला कि यह बेटी चार महीने की गर्भवती है। इसके भाई के अलावा भी इसके कुछ और लड़कों के साथ में संबंध रहे हैं। दोस्तों उसके बाद में जब माँ बाप ने यह बात सुनी तो उसके मर्डर का प्लान रचा दिया। उस लड़की को पहले बेरहमी से मारा गया। बाद में गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गयी। हत्या करने के बाद में इन आरोपियों ने इसको बिल्कुल एक तरीके से नैचरल डेथ दिखाया और अपने घरवालों को अपने रिश्तेदारों को कॉल कर दिया ताकि लोगों को लगे की ये नैचरल डेथ है।

जब पुलिस वाले इन लोगों के मुँह से यह बात सुनते हैं तो पुलिसवाले भी दंग रह जाते हैं। हैरान रह जाते हैं परेशान रह जाते हैं। वो लड़की थी, उसको सजा दी गई और बेटा जो था उसको घर से फरार कर दिया गया। उसके बाद में उस बेटे को भी गिरफ्तार किया गया। इन दोनों माता पिता को भी गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है। लेकिन बड़ा सवाल ये उठता है कि अगर बेटा गलती करे तो वो कोई गलती नहीं है, जबकि बेटी गलती करे तो उसके लिए हम लोग सजा का इंतजाम कर देते है। आप लोग इस पूरी घटना को किस तरीके से देखते हैं? दोस्तों अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में बताएगा।

https://youtu.be/GbVPziiQy9w

Sharing Is Caring
Post a Comment

Post a Comment