no fucking license
Bookmark

2 बच्चों की मां 15 साल के प्रेमी संग संबंध बना रही थी, पति ने देख लिया तो हुआ तांडव | Crime Story

2 बच्चों की मां 15 साल के प्रेमी संग संबंध बना रही थी, पति ने देख लिया तो हुआ तांडव | Crime Story

35 साल की महिला और दो बच्चों की माम् अपने प्रेमी के साथ बना रही थी संबंध, तभी उसके पति ने उसे देखा और फिर हुआ तांडव। आखिर ऐसा क्या हुआ, इस घटना की पूरी सच्चाई जानने के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

दरअसल यह घटना है बिहार जमुई की। बिहार जमुई क्षेत्र में एक महिला रहा करती थी, जिसका नाम था अंजलि। और जिसकी उम्र थी 35 वर्ष।

उसके दो बेटे भी थे। बड़ा बेटा 6 साल का और छोटा बेटा 4 साल का था। वह अपने पति और दो बच्चों के साथ बहुत ही खुशहाली से जिंदगी बिता रही थी। एक दिन शाम को पूरा परिवार बैठकर भोजन कर रहे होते हैं।

तभी दरवाजे से खटखट की आवाज आती है। खटखट की आवाज सुनकर अंजलि जाती है दरवाजे के पास और दरवाजा जैसे ही ओपन करती है तो देखती है एक 15 साल का युवक दरवाजे पर खड़ा है। वो लड़का था जिसका नाम है अनुज।

2-bachcho-ki-maa-ka-15-saal-ke-ladke-se-relationship-crime-story

अंजलि अनुज के हाथ पकड़ती है और उसे अंदर ले के आ जाती है। करीब शाम के 7:08 बज रहे होते है। वो अनुज को अंदर ले कर आती है और पति से बोलती है कि यह मेरे मायके का है और आज यह यहीं पर रुकेगा। उसके बाद से जो पति है उसका रिएक्शन कुछ खास नहीं होता है।

वो देखता है कि जो अनुज है वह 14–15 साल का लड़का है। फिर पति बोलता है की ठीक है, इसे खाना खिलाओ, पानी दो और अच्छा से इसका इंतजाम करो सोने का उसके बाद से जो अंजलि है उसे खाना देती है। और बहुत ही अच्छा से उसका बेड बिस्तर लगा देती है जो कि बगल का रूम होता है। उसके बाद से अंजलि अपने पति और दो बच्चों के साथ एक रूम में सो जाती है और अनुज को बगल वाले रूम में सुला देती है। करीब रात के एक या 2:00 बजे अंजलि के पति की नींद खुलती है।

पर जैसे ही उसका नींद खुलता है वो अपनी पत्नी को देखता है तो उसकी पत्नी उसके बेड पे नहीं होती है। फिर वह चुपके से उठकर जाकर बगल के रूम में देखता है। जैसे ही देखता है उसकी आंखें फटी हुई रह जाती है। वह देखता है कि उसकी जो पत्नी है अंजलि और वो जो लड़का वो नग्न अवस्था में है उसे देखने के बाद वह काफी गुस्सा हो जाता है। उसका चेहरा लाल हो जाता है। गुस्सा से वह चिल्लाने लगता है और मारने को दौड़ता है। दोस्तों, हर किसी को गुस्सा आएगा।

ऐसा सिचुएशन देख कर ऐसे हालात को देखकर और जो अंजलि का पति है, काफी गुस्सा होता है, उन दोनों को मारने दौड़ता है लेकिन वो दोनों अपने आपको बचाते हैं और अंजलि अपने पति को समझाने की कोशिश करती है। लेकिन जो पति है वह नहीं समझता है, गुस्सा में चिल्लाता जाता और घर के बाहर निकलकर चिल्लाने लगता है। तभी गांव वाले आवाज को सुनकर इकट्ठा हो जाते हैं और इकट्ठा होने के बाद गांव वालों को सभी बातें पता चल जाती है की ऐसा ऐसा मामला है उसके बाद से गांव वाले लड़के को बांध देते हैं।

सुबह हो जाती है। गांव वाले अनुज से पूछते हैं कि बताओ तुम इसके मायके के हो? अनुज बोलता है कि नहीं, मैं इस के मायके का नहीं हूँ, लेकिन एक बगल का गांव है वहीं का हूँ मैं और ये जो अंजलि है, इससे मुझे फेसबुक पर मुलाकात हुआ था। हम दोनों बातें करने लगे, बातें करते करते, उसके बाद से अंजलि जो है, मुझे बताइ कि तुम मुझे बहुत पसंद हो, मैं तुमसे बहुत ज्यादा प्यार करती हूँ और 1 दिन अंजलि मुझसे बताई कि मेरी शादी हो गयी है। मेरा जो पति है बहुत ही खडूस है। मुझे मारता डांटता है, मुझे प्यार नहीं करता है, लेकिन मैं तुमसे प्यार करती हूँ।

फिर गांव वालों ने पूछा अनुज से की क्या तुमको पता था कि इसके दो बेटे भी हैं जो अनुज है वो कहता है कि नहीं मुझे नहीं पता था। मुझे बस ये पता था कि इसकी शादी हो गई है। इसके दो बेटे है, यह मुझे नहीं पता था। गांव वाले काफी गुस्सा होते हैं और बाद में अनुज को छोड़ देते हैं क्योंकि अनुज के माता पिता भी वहाँ पर आ गए होते हैं। बात को सुलझाया जाता है, अनुज को भेज दिया जाता है। फिर अब बारी थी अंजलि की।

गांव वाले अंजलि को बहुत बोलते हैं और कहते हैं कि हम ऐसे औरत को यहाँ पे ऐक्सेप्टिंग नहीं करेंगे। इसे यहाँ से जाना ही होगा और यही बात था जो अंजलि के पति था, वो भी कहा कि हाँ मैं इसे अपने घर नहीं रखूँगा। यह बहुत ही बदचलन औरत है क्योंकि यह दो बच्चों की माँ है और इसका उम्र करीब 35 साल का है और यह इस तरह का कृत्य कर रही है। इसे कोई भी एक्सेप्ट नहीं करेगा। उसके बाद से उसका पति भी उसे एक्सेप्ट नहीं करता है और उसे छोड़ देता है। गांव वाले भी छोड़ देते हैं।

फिर अंजलि अपने मायके चली जाती है और अंजलि का जो पति है। अपने बेटों को लेकर अपने घर रह जाता है। दोस्तों इसमें गलती किसकी थी? आप बताएं क्या वो अनुज जो लड़का था उसकी गलती है या जो अंजलि है उसकी गलती है? इसमें आखिर गलत कौन है? क्या अंजलि को उस लड़के को घर पे बुलाना चाहिए और इस तरह का कृत्य करना चाहिए? ये कहाँ तक सही है? और जो अंजलि को छोड़ दिया गया, यह सही हुआ या गलत हुआ, आप कमेंट करके बताएं। यह घर बिखरने का बस एक ही कारण है और वो है हवस। हवस इंसान के घर को तबाह कर देता है।

लोग हवस में वशीभूत होकर वह कुछ नहीं देखते हैं बल्कि अपना सब कुछ बर्बाद कर देते हैं।

दोस्तो मैं इसी प्रकार के सच्ची घटना लेकर आया करता हूँ। इस कहानी को सुनाने का उद्देश्य किसी को परेशान करना नहीं है, ना ही किसी को तकलीफ पहुंचाना है बल्कि आपको बताना है आप जहाँ भी रहें सावधान रहें और अपना ख्याल रखें। मिलते हैं नेक्सट पोस्ट में तब तक के लिए जय हिंद जय भारत

Credits: https://youtu.be/2M6TrWb9ILM

Sharing Is Caring
Post a Comment

Post a Comment