अंदर की बात:अच्छा पति तो हर किसी को मिलता है,लेकिन कहते हैं ना कि हीरे की पहचानसिर्फ जौहरी को ही होती है,ठीक उसी तरह अच्छे पति की पहचानकेवल पड़ोसन को ही होती है। 🥰🥰
अच्छे पति की पहचान | Hansi Mazak Jokes
ज्ञान:जो लड़कियां बात बात पर भाई से पिटवाने कीधमकी देती हैं, दरअसल उसका भाई भीअपनी गर्लफ्रैंड के भाई से डर रहा होता है।😉😉
मुझ में और मेरी होने वाली वाइफ मेंएक बात कॉमन हैना वो मुझे पहचानती हैना मैं उसको पहचानता हूं।🤪🤪
समझदारी वाला काम:इससे पहले की वो मुझे Excuse Me भइयाबोलती, मैंनेबहन जी थोड़ा साइड बोल करअपना दिल टूटने से बचा लिया।😂😂
एक लड़की फोन पर बात करते हुएलिफ्ट में आई, मेरी तरफ देख कर मुस्कुराईऔर फोन पर अपनी सहेली से बोलीचल अब फ़ोन रखती हूं, लिफ्ट में एकस्मार्ट और गबरू जवान लड़का आया है,देखती हूं अगर सेट हो जाए।कसम से उसकी बात सुनकर मेरा तोखुशी से अंग अंग उछलने लगा था,मैं कुछ बोलता इससे पहले ही वो बोलीसॉरी अंकल, मेरी सहेली बहुत बातें करती हैमुझे फ़ोन रखना था इसलिए झूठ बोलना पड़ा।कसम भगवान की आज तकइतनी इज़्ज़त के साथ किसी नेबेइज़्ज़त नहीं किया था,कुत्ती कमीनी।😇😇
और अंत में आज का ज्ञान:कुछ लोग धन के नाम पर लड़ते हैं,कुछ लोग धर्म और जाति के नाम पर लड़ते हैं,इस पूरी दुनियां में केवलपति पत्नी ही हैं जोनिस्वार्थ भाव से बेवजह लड़ते हैं।🥰🥰
Sharing Is Caring
Post a Comment