डिअर लड़कियों,
क्या आपको ये नहीं लगता
ये लड़का इतनी अच्छी पोस्ट करता है
इसको प्रोपोज़ करना चाहिए।
😘😘😘
😘😘😘
😘😘😘
New Hindi Jokes
आज का मुफ्त ज्ञान:
अगर कोई लड़की ब्यूटीफुल बोलने पर भी रिप्लाई नहीं करती
तो एक बार उसे
आंटी बोल कर देखें,
रिप्लाई तो आएगा ही साथ में
उसका नेचर भी पता चलेगा।
ज्ञान समाप्त।
😋😋😋
😋😋😋
😋😋😋
पता नहीं शादी के बाद लोग
बीवी से इतना क्यों डरने लगते हैं,
मैंने तो आज साफ साफ बोल दिया
कि सर्दी बहुत है,
बर्तन सुबह मांजूंगा।
🤗🤗🤗
🤗🤗🤗
🤗🤗🤗
इस बार धतूरे और गुलाब में जबरदस्त टक्कर होगी,
क्योंकि महाशिवरात्रि और वैलेंटाइन डे एक ही दिन पड़ रहे हैं,
सूचित किया जाता है कि
सही फूल सही जगह चढ़ाएं,
वरना दोनों में से कोई रूठ गया तो
ताण्डव निश्चित है।
🤗🤗🤗
🤗🤗🤗
🤗🤗🤗
लड़का लड़की जोक्स
क्या आपने गौर किया है?
दुल्हन को स्टेज तक लाने वाली लड़कियां
चारों ओर ऐसे देखती हैं
जैसे ज़ेड सिक्योरिटी की
ब्लैक कमांडो हो।
💃💃💃
💃💃💃
💃💃💃
ज्ञानवर्धक कहानी:
चार दोस्त होटल में खाना खाने के बाद
आपस में बिल देने पर उलझ पड़े,
सब बोल रहे थे बिल में दुंगा,
आखिर में तय हुआ
जो होटल का चक्कर लगाकर पहले आएगा
वो बिल देगा,
उन्होंने मैनेजर को सिटी बजाने को कहा,
मैनेजर ने सिटी बजाई
और चारों दौड़ पड़े,
उसके बाद?
अरे भाई मैनेजर साहब अब भी उनके आने का
इंतज़ार कर रहे हैं।
🤣🤣🤣
🤣🤣🤣
🤣🤣🤣
Sharing Is Caring
Post a Comment