no fucking license
Bookmark

इश्क़ अगर है तो खुलकर कहिये मोहतरमा Shayari Staus

मुझे आपकी ये अदा कमाल की लगती है,

नाराज़ मुझसे होती है और गुस्सा सबको दिखाती है।

💓💓 💐💐 💓💓

तुम्हारे चहरे की रोनक बता रही है,

की तुम ने आज फिर मेरी तस्वीर को चुमा है।

💖💖 🌹🌹 💖💖

हम तो उनको भी दुआ देते हैं

जिनको हमारे नाम से भी नफरत है।

💘💘 💔💔 💘💘

shayari-status

Shayari Status

सौ दर्द तुमने दिए, एक आह न भरी हमने,

वो हुनर तुम्हारा था, ये सब्र हमारा है।

🥀🥀 ❣️❣️ 🥀🥀

कुछ अलग ही करना है तो वफ़ा करो दोस्त,

वरना मज़बूरी का नाम लेकर,

बेवफाई तो सभी करते ही हैं।

💕💕 💐💐 💕💕

वो इश्क़ है

जो जीने की वजह देता है,

वो इश्क़ ही है

जो जीने नहीं देता।

💓💓🌷🌷💘💘

इश्क के रिश्ते भी बड़े नाजुक होते है साहब,

रात को नम्बर बिजी आने पर भी टूट जाते हैं।

💖💖 🌷🌷 💖💖

New Status Shayari

हमारे चेहरे पे अगर झूठी मुस्कान भी आये तो

उसके अंदर का दर्द सिर्फ तुम पहचानती हो,

यू तो जमाना जनता हैं की मैं शायरियां लिखता हूँ

पर शायरियां मुझे  लिखती हैं ये सिर्फ तुम जानती हो।

🌹🌹 💕💕 🌹🌹

ये जूनून ये इश्क़ बना रहे

मेरा दिल तुझ पे ही फ़िदा रहे,

ना हो फ़िक़्र कोई जहान की

ना ज़ेहन में कोई तेरे सिवा रहे।

💓💓 🌷🌷 💓💓

जीते थे हम भी कभी शान से

महक उठी थी जिंदगी किसी के नाम से,

मगर फिर गुजरे ऐसे मुकाम से

की नफ़रत सी हो गई मोहब्बत के नाम से।

💔💔 🥀🥀 💔💔

अभी मिलन की आस बाकी है

होठों की अब भी पियास बाकी है,

और आते रहेंगे तुम्हे दिखने को हम

जब तक हम में सांस बाकी है।

💐💐 💕💕 💐💐

शायरी स्टेटस Shayari Status

ज़रूरी तो नहीं के 

शायरी वो ही करे 

जो इश्क में हो,

ज़िन्दगी भी कुछ ज़ख्म 

बेमिसाल दिया करती है।

🌷🌷💐💐🌷🌷

तलाशी ले लो निगाहो की

मेरी खताओ का पता चल जायेगा,

बस एक तेरी तसवीर छुपाई है दिल में

उसके सिवा तुम्हे कुछ भी न मिल पायेगा।

💞💞 🌹🌹 💞💞

गुलाब की खुशबू भी फीकी लगती है

कौन सी खूशबू मुझमें बसा गई हो तुम,

जिंदगी है क्या तेरी चाहत के सिवा

ये कैसा ख्वाब आंखों में दिखा गई हो तुम।

🌷🌷 💓💓 🌷🌷

स्टेटस शायरी

इश्क़ है अगर तो खुल कर कहिये मोहतरमा

हम अनपढ लोग हैं,

ट्रैफिक सिग्नल के भी पूरे इशारे नही समझते।

💖💖 💘💘 💖💖

इतनी फ़िक्र ना किया कर

ता उम्र तेरे साथ रहेंगे,

तुम लहर तो मैं नदी हूँ

आखिरी बूंद तक साथ बहेंगे।

🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹🍃🌹

मेरी मोहब्बत का बस यही उसूल है,

जब तू क़बूल है तो तेरा सबकुछ क़बूल है।

🌹🌹 💐💐 🌷🌷

हम तो फना हो गए उनका चेहरा देख कर ग़ालिब,

ना जाने वो आईना कैसे देखते होंगे।

💘💘 🌷🌷 💘💘

shayari-status

किसका चेहरा अब मैं देखूं

चाँद भी देखा, फूल भी देखा

बादल बिजली तितली जुगनूं

कोई नहीं है ऐसा, तेरा हुस्न है जैसा।

🌹🌹 💐💐 🌹🌹

न्यू शायरी

ये आईने क्या दे सकेंगे तुम्हें

तुम्हारी शख्सियत की खबर,

कभी हमारी आँखो से आकर पूछो

कितने लाजवाब हो तुम।

💞💞 🥀🥀 💞💞

आँखों में तेरी कोई करिश्मा ज़रूर है,

तू जिसको देख ले वो बहकता ज़रूर है।

💕💕 💓💓 💕💕

हुस्न वालो को क्या ज़रूरत है संवरने की,

वो तो सादगी में भी क़यामत की अदा रखते हैं।

🌹🌹 💐💐 🌹🌹

वो अपने चहरे में सौ आफताब रखते हैं

इसलिये तो वो चेहरे पर नकाब रखते हैं,

वो पास बैठे हो तो आती हैं प्यारी सी खुशबू

वो अपने होठो पर खिलता गुलाब रखते हैं।

🌹🌹 🌹🌹 🌹🌹

शायरी 🌹🌹 Shayari

कातिल तेरी अदाओं ने लूटा है

मुझे तेरी जफ़ाओं ने लूटा है,

शौक नही था मुझे मर मिटने का

मुझे तो इन नशीली निगाहों ने लूटा है।

💓💓 💓💓 💓💓

कई मीलों दूर मुझे महसूस करता है,

एक दिल है जो मोहब्बत खूब करता है।

🌹🌹💝💝🌹🌹

समंदर से मुलाकातों का 

मौका छोड़ देता हूँ,

मैं अपने आपको हर

रोज़ प्यासा छोड़ देता हूँ,

बहुत अच्छी तरह से वाकिफ हूँ

अपने मेहरबानों से,

वो जिस रस्ते में होते हैं

वो रस्ता छोड़ देता हूँ,,,,

🌷🌷 💐💐 🌷🌷

Sharing Is Caring
Post a Comment

Post a Comment