उम्मीद के दिलकश पनघट पे, हम शमा जलाए बैठे हैं,वो वादा करके भूल गए, हम आस लगाए बैठे हैं।💞💞💞
तुम लाख छुपाओ सीने मेंएहसास हमारी चाहत का,दिल जब भी तुम्हारा धड़का हैआवाज़ यहां तक आई है।💓💓💓💓
ना कोई जवाब ना कोई सवाल रहता है,मुझे तो सिर्फ़ तेरा ख़्याल रहता है।🌷🌷🌷🌷
हक़ीक़त कहो तो उनको ख़्वाब लगता है,शिकायत करो तो उनको मज़ाक लगता है,कितनी शिद्दत से उन्हें याद करते हैं हम,और वो हैं जिन्हें ये सब इत्तेफ़ाक़ लगता है।💕💕💕💕
दर्द होता है मगर शिकवा नहीं करते,कौन कहता है हम वफ़ा नहीं करते,आख़िर क्यों नहीं बदलती तक़दीर प्यार की,क्या मझको चाहने वाले मेरे लिए दुआ नहीं करते।💘💘💘💘
दिल, चाहत, काग़ज़ और किताब
कहां कहां रखूं तेरी चाहत का हिसाब।
💓💓
💓💓
Yaadon Ko Bhulane Me Kuch Der To Lagti Hai, New Hindi Shayari
यादों को भुलाने में कुछ देर तो लगती है,आंखों को सुलाने में कुछ देर तो लगती है,किसी शख्श को भुला देना इतना आसान नहीं होता,दिल को समझाने में कुछ देर तो लगती है।भरी महफ़िल में जब कोई अचानक याद आ जाए,फिर आंसू छुपाने में कुछ देर तो लगती है।💗💗💗💗
ये आईने क्या दे सकेंगे तुम्हेंतुम्हारी शख्सियत की खबर,कभी हमारी आँखो से आकर पूछोकितने लाजवाब हो तुम।🌹🌹🌹🌹
किसका चेहरा अब मैं देखूं...???चाँद भी देखा फूल भी देखाबादल बिजली, तितली जुगनूं,कोई नहीं है ऐसातेरा हुस्न है जैसा।🌷🌷🌷🌷
वफ़ा बेवफ़ा शायरी, New Hindi Shayari
आँखों में तेरी कोई करिश्मा ज़रूर हैतू जिसको देख ले, वो बहकता ज़रूर है।💗💗💗💗
हुस्न वालो को क्या ज़रूरत है सवरने की,वो तो सादगी में भी क़यामत की अदा रखते है।💖💖💖💖
वो अपने चहरे में सो आफताब रखते हैं,इसलिये तो वो रूह पर नकाब रखते हैं,वो पास बैठे हो तो आती हैं दिलरुबा खुशबू,वो अपने होठो पर खिलते गुलाब रखते हैं।🌹🌹🌹🌹
कातिल तेरी अदाओं ने लूटा है,मुझे तेरी जफ़ाओं ने लूटा है,शौक नही था मुझे मर मिटने का,मुझे तो तेरी क़ातिल निगाहों ने लूटा है।💘💘💘💘
ना रोने की वजह थीना हंसने का बहाना था,क्यो हो गए हम इतने बडेइससे अच्छा तो बचपन का जमाना था।🥀🥀🥀🥀
Sharing Is Caring
Post a Comment