पुराने जमाने में जब कोई अकेला बैठकर हंसता था
तो लोग कहते थे कि इसपर कोई भूत-प्रेत का साया है,
आज कोई अकेले में बैठकर हंसता है तो कहते हैं
मुझे भी Send कर दे।
😍😘😍
Top Latest Hindi Jokes
पति - मुझे अजीब सी बीमारी हुई है
मेरी बीवी जब बोलती है तो मुझे सुनाई नहीं देता
हकीम - माशाल्लाह ये बीमारी नहीं
ये तुम पर खुदा की रहमत हुई है।
😳😳😳
प्यार एक झटके में हो जाता है पर उसे,
पूरा करने के लिए बहुत सारे झटके लगाने पड़ते हैं।
😇👰😇
विदाई के समय दुल्हे का मोबाइल बजा,
तो दुल्हन ने दूल्हे को थप्पड़ मारा,
क्यों ?
उसकी रिंग टोन थी...
दिल में छुपा के प्यार का अरमान ले चले,
हम आज अपनी मौत का सामान ले चले।
😊😊😊
एक भिखारी को लोटरी लगी तो उसने मंदिर बनवाया
दूसरा भिखारी: तू ने मंदिर क्युं बनवाया?
पहला भिखारी : इसके सामने अब मैं अकेले ही भीख मागुंगा।
दूसरा भिखारी: Solid investment दोस्त,
तू तो नेताओं का भी बाप निकला।
🤔🤔🤔
New Funny Jokes
लडकियाँ 300 की सेँडल खरीद के पूरे घर मे कहती फिरती हैं
शॉपिंग करके आ रही हूँ..
लडके 1000 की दारु पीकर आते हैं और
चुपचाप सो जाते हैं...
इसे कहते है सादा जीवन,उच्च विचार।
🤗🤗🤗
सभी परेशान हैं, इस दुनिया में...
इधर मेरा दोस्त परेशान है कि
बहुत दिन हो गये यार पी नहीं..
और
उधर उसकी घरवाली
ये सोच के परेशान है कि
आजकल न जाने कौन सी ब्रांड पीने लगे हैं,
स्मेल ही नहीं आती।
🤣🤣🤣
खुद पर सबसे ज्यादा गर्व तब
हुआ..
जब परीक्षा हॉल में कुछ नही आ रहा था और पीछे से मैडम ने कहा था
सीधे बैठ पीछे वाला देख रहा है।
कसम से सीना चौड़ा हो गया।
😎😎😎
New Jokes, Top Jokes 2020
लड़की- कल ही तुझे पुलिस से पिटवाया था
आज फिर आ गया
लड़का- एक बार फैल हो जाएँ तो एग्जाम की तैयारी तो नही छोड़ देते ना जी।
😘😘😘
बिलकुल जेठ वाली फीलिंग आती है,
जब दोस्त अपनी गर्लफ्रैंड को मिलवाने लाता है,
और
वो लड़की शरमाते हुए कहती है...
नमस्ते।
☹️☹️☹️
एक ताजा रिसर्च में पता चला है कि,
कुछ औरते अपने बच्चो को इतना तेज इसलिए
डांटती है...
ताकि पति में भी खौफ बना रहे।
☺☺☺️
क्या हुआ जो उसने रचा ली मेंहदी
हम भी अब सेहरा सजायेंगे,
क्या हुआ अगर वो हमारे नसीब में नहीं,
अब हम उसकी छोटी बहन पटायेंगे।
😍😍😍
एक दुखी गर्लफ्रैंड ने अपने बॉयफ्रेंड के लिए शायरी लिखी
फूलों का राजा
बहारों का शहज़ादा
फूलों का राजा... बहारों का शहज़ादा..
मेरा दिल तोड़ कर चला गया
कुत्ता कमीना हरामजादा।
🤓🤓🤓
New Jokes On Boys, Top Latest Hindi Jokes
कौन कमबख्त कहता है, लड़के सोचते कम हैं
लड़की एक बार मुस्करा कर तो देखे
शेरवानी के रंग से लेकर बच्चों तक के नाम सोच लेते
हैं।
😋😋😋
2 बार लिप्स पे,
2 बार गाल पे,
1 बार माथे पे,
2 बार आंखों पे,
कोल्ड क्रीम ज़रूर लगाना।
ठंड आगयी है ना।
😉😉😉
Sharing Is Caring
1 comment