एक भड़के हुए शराबी की कलम से:
महिलाओं ने शराब की
दुकानें बन्द करा दी है,
अब वक्त आ गया है कि
पुरुषों को भी
ब्यूटीपार्लर बन्द करा देना चाहिए
ताकि औरतों का असली चेहरा
सबके सामने आ सके।
😋😋😋
हंसी मजाक New Hansi Mazak Jokes
इंटरव्यू में एक कैंडिडेट से पूछा गया
आपकी Risk Capacity कितनी है?
कैंडिडेट ने जवाब दिया- मुझे अगले जन्म में भी
सेम वाइफ चाहिए
बन्दा सेलेक्ट हो गया।
मनपसन्द मरम्मत का काम होने की ख़ुशी में
एक सज्जन ने मिस्त्री को 1000 की बख्शीश
देते हुए कहा- जा, तू भी क्या याद करेगा
आज शाम को भाभी जी को सिनेमा ले जा और
उसके बाद किसी रेस्तरां में खाना खा।
शाम को दरवाज़े की घण्टी बजी, दरवाज़ा खोला तो
मिस्त्री साफ सुथरे कपड़े पहने खड़ा था
सज्जन ने पूछा- कहिये मिस्त्री जी
मिस्त्री- जी भाभी जी को लेने आया हूँ।
😎😎😎
सास ने नई नवेली बहू से पूछा- बेटा, तुझे रसोई में
क्या क्या आवे है? Hansi Mazak Jokes
बहु ने जवाब दिया- माँ जी, मुझे आलस आवे है,
पसीना आवे है और चक्कर आवे है।
👰👰👰
👰👰👰
इतिहास गवाह है कि
कपड़े धोते समय पति की जेब में पाए जाने वाले
रुपये आजतक किसी औरत ने वापस नहीं किए।
पति पत्नी जोक New Jokes
शादी की रात को पति- तुम्हीं मेरी साधना होतुम्हीं मेरी आराधना हो
तुम्हीं मेरी कल्पना हो
तुम्हीं मेरी कविता हो
तो पत्नी भी भावुक हो गई, बोली
तुम्ही मेरे रमेश हो
तुम्हीं मेरे दिनेश हो
तुम्हीं मेरे महेश हो
और
तुम्हीं मेरे गाजियाबाद वाले सुरेश हो
सुबह तलाक हो गया।
👼👼👼
एक बुजुर्ग की कलम से:
वो जो कॉलेज में ठीक से बात भी नहीं करती थी
अब 50 की उम्र में Facebook पर Friend Request भेजती है
और Comments में लिखती है
Looking Handsome
गुस्सा नहीं आयेगा क्या?
College में क्या आँखें फूट गयी थीं तेरी?
🤓🤓🤓
कुछ अपने बारे में:
हम तो बचपन से इतने स्मार्ट है की
लड़कियों की बात छोड़, मुझे तो टीचर भी कहती थी
वहां से उठो और मेरे सामने आकर बैठ जाअो।
🤗🤗🤗
हंसी मजाक New Jokes Hansi Mazak
आज का ज्ञान:
शेर को जितनी मर्जी दारू पिला दो वो इंसान नहीं
बन सकता
इंसान को एक हाफ पिलाओ तो झट से शेर बन जाता है।
🍷🍷🍷
उफ्फ ये पत्नियां भी न:
पत्नी- हाय राम आपके सर से खून क्यों निकल
रहा है?
पति- मेरे दोस्त ने ईंट मार दी।
पत्नी- आप भी मार देते, आपके हाथ में कुछ नहीं था क्या?
पति- था, मेरे हाथ में उसकी पत्नी का हाथ था।
फिर क्या, सर पे बेलन बरसने लगा।
😑😑😑
Sharing Is Caring
Post a Comment