no fucking license
Bookmark

ससुर ने फ़ोन पर दामाद से पूछा.. New Funny Jokes Dhamaka

बच्चा- मम्मी आप सारे पैसे पल्लू में बांध कर क्यों रखती हो?
मम्मी- ताकि तेरे पापा को पता ना चलेबच्चा- ओह तभी तो पापा परेशान थे
मम्मी- क्यों क्या हुआ
बच्चा- आप पैसे अपने पल्लू में छिपाती हो और बेचारे पापा काम वाली का पल्लू टटोल रहे थे।
new-funny-jokes-dhamaka

New Funny Jokes Dhamaka

टीचर- बताओ अगर कोई ग्रह पृथ्वी से टकरा जाएगा तो क्या होगा?
पप्पू- टन टन की आवाज़ आएगी
टीचर- कैसे?
पप्पू- क्योंकि ये दुनिया पित्तल दी
ये दुनिया पित्तल दी।
😇😇😇
आखिरकार एक दिन मैंने बाबा जी से
पूछ ही लिया- बाबा जी आप चाय क्यों पीते हैं
बाबा जी ने सुड़्ड़ कर के चाय का एक घूंट मारा
और बहुत ही सुंदर जवाब दिया
बोले- बेटा क्योंकि हम इसे खा नहीं सकते।
🤔🤔🤔

New Masti Bhare Jokes

तूफ़ान की ख़बरों से हर कोई घबराया हुआ है।
ससुर ने फोन कर के दामाद से पूछा
तूफ़ान की क्या ख़बर है?
दामाद बोला- कूलर के आगे सो रही है,
कहो तो बात करवा दूं।
new-funny-jokes-dhamaka
बीवी- इतनी देर से मोबाइल में
क्या कर रहे हो?
पति- ब्लू व्हेल गेम खेल रहा हूं
बीवी- किस स्टेज पर पहुंचे?
पति- 49वे पर हूं
बीवी- फिर तुम्हारे लिए खाना नहीं बनाऊं क्या?
😳😳😳
मेरा Attitude देख पगली
जो मैं बोलता हूं
वो मैं करता हूँ
और जो मैं नहीं बोलता
वो भी करता हूँ
नहीं तो
मम्मी कूटने लगती है।
😛😛😛

Boyfriend Jokes, New Funny Jokes Dhamaka

खुशखबरी:
जिन लड़कियों का बॉयफ्रैंड
गर्मियों की छुट्टियां मनाने
अपनी नानी के घर गया हुआ है,
वे चाहें तो तब तक के लिए मुझे
अपना उप बॉयफ्रैंड बना सकती है।
😎😎😎
और अंत में एक कड़वा चुटकुला:
बस में एक बुढ़िया चढ़ी, उसे किसी ने
बैठने को सीट नहीं दी तो ड्राइवर ने उसे
बोनेट पे बिठा लिया,
थोड़ी देर बाद एक सुंदर सी जवान महिला
बस में चढ़ी, उसे बहुत से लोग सीट देने को
तैयार पर वो बैठने को तैयार नहीं,
बुढ़िया बोली- अरे बैठ जा बेटी,
कुछ सालों बाद बोनेट पर ही बैठना पड़ेगा।
👼👼👼
Sharing Is Caring
Post a Comment

Post a Comment