एक मतदाता Evm के सामने बड़ी देर तक बिना वोटिंग किये खड़ा था,
पोलिंग ऑफ़िसर ने पूछा:
भाई साहब, क्या सोच रहे हो?
उसने कहा: रात को किसने पिलायी थी वो याद नहीं आ रहा।
😇😇😇
Jokes Ka Baap धांसू जोक्स
क्या आप जानते हैं?
ओलंपिक्स में पदक जीतने वाली सभी महिला खिलाड़ियों के कोच पुरुष हैं।
इससे ये साबित होता है कि,
जो औरतें पुरुषों की बातें सुनती और मानती हैं,
उन्हें जीवन में सफलता प्राप्त होती है,
और उनकी कीर्ति पूरे विश्व में फैलती है।
ये बात अपनी पत्नी को
नाश्ता करने के बाद ही बताएं
औऱ फिर
तुरंत दफ्तर निकल जायें।
लघु वार्ता:
एक वृद्धाश्रम में दो समधन मिली
कौन किसको दोष दे ?
🤐🤐🤐
चौधराइन ने चौधरी से कहा:
आब तू हुक्का मत पिया कर
चौधरी बोला:
रै बावली... तन्नै के पता...
इसमें तीन देवता निवास करैं सैं...
नीचे जल देवता,
बीच में पवन देव,
और ऊपर अग्नि देवता।
अब चौधरी हुक्का पीता है, और
चौधराइन हाथ जोड़ के बैठी रहती है।
😋😋😋
पत्नी की तरफ से पति के लिए शायरी;
कभी कभी मेरे दिल में
ये खयाल आता है
कभी कभी मेरे दिल में
ये खयाल आता है,
जब तू रात को 11.30 बजे सो जाता है,
तो अगले दिन सवेरे तेरा व्हाट्सएप्प
Last seen at 2.30am क्यों बताता है।
👩👩👩
हंसी के गोलगप्पे
एक आदमी कुम्भ के मेले में प्रार्थना कर रहा था
हे प्रभु, न्याय करो
हे प्रभु, न्याय करो
हमेशा भाई-भाई को बिछड़ते देखा है कुम्भ में,
कभी पति-पत्नी पर भी Try करो।
🤗🤗🤗
चूहे का सेहरा सुहाना लगता है
चुहिया का तो दिल दिवाना लगता है
पल भर में ऐसे कुतरते हैं कपड़े
अब तो हर कपड़ा पुराना लगता है।
सात रंगो से बना कपड़ों का ये संगम
काट देते हैं ये कपड़े बनकर के सिंघम
हर कपड़ा सिंघम से बचाना पड़ता है
कपड़ो का तकिया बनाना पड़ता है।
🙄🙄🙄
Sharing Is Caring
Post a Comment