no fucking license
Bookmark

कहते हैं मोहब्बत बुरी चीज़ है... Funny Shayari And Jokes

हो रही है मेरे खिलाफ साजिश मेरी बर्बादी की,
घरवाले कर रहे हैं बातें मेरी शादी की।
😎😎
😎😎😎

ज़िन्दगी में हमेशा खुश रहो,
गाते रहो,
मुस्कुराते रहो,
ताकि किसी को ये ना पता चले
कि तुम शादीशुदा हो।
🤗🤗
🤗🤗🤗

Funny Shayari Jokes

कहते हैं मोहब्बत बुरी चीज है, बर्बाद कर देगी,
तो भैया, नफरत हमें कौनसा मुकेश अम्बानी बना देगी।
😋😋
😋😋😋
funny-shayari-and-jokes
पत्नी: सच सच बताना जी आज मैं कैसी लग रही हूं,
पति: अरे वाह क्या बात है, आज तो बिल्कुल प्रियंका लग रही हो।
पत्नी: सच्ची? डॉन वाली वाली या कृष वाली?
पति: बर्फी वाली।
🤓🤓
🤓🤓🤓
मरीज़: नर्स मुझे आप से प्यार हो गया है,
नर्स: दम है तो अंग्रेज़ी में बोल कर दिखा।
मरीज़: आई लव यू सिस्टर
नर्स: गुड.. आई लव यू टू ब्रदर।
👩‍💼👩‍💼
👩‍💼👩‍💼👩‍💼

पत्नी और उनकी सहेलियां, Jokes

पत्नी: सुनो जी, आज घर पे व्हाट्सएप जी की पूजा रखी है,
आस पास की सारी लेडीज को बुलाया है,
प्रसाद में क्या बांटू?
पति: मेरा नंबर बांट देना, पूण्य होगा।
😍😍
😍😍😍
शुक्र है बोर्ड एग्जाम का कोई एग्जिट पोल नहीं होता
वरना घरवाले तीन चार दिन पहले से ही
बच्चों को कूटना शुरू कर देते।
😆😆
😆😆😆
ऑफिस में आई नई सेक्रेटरी ने एक दिन अपने बॉस से पूछा:
सर आपकी पत्नी मुझे इतना शक की नज़रों से क्यों देखती है।
बॉस ने एक ठंडी सांस ली और बोला: क्योंकि
तुमसे पहले वही मेरी सेक्रेटरी थी।
😂😂
😂😂😂

फनी शायरी जोक्स

ये मेरी ज़िन्दगी भी लुंगी जैसी हो गई है,
चैन ही नहीं है।
😬😬
😬😬😬
टीचर: ओके बच्चो, किसी को कुछ पूछना है?
पप्पू: यस सर हिंदी को इंग्लिश में क्या बोलते हैं।
😃😃
😃😃😃
ऐ गुलाब तू अपनी सारी खुशबू मेरे दोस्तों पर निछावर करदे,
क्योंकि वे
सर्दियों में कभी
नहाया नहीं करते।
😎😎
😎😎😎

मैं प्यार लिखता रहा, वो प्याज़ पढ़ती रही... Funny Shayari Jokes

मैं प्यार लिखता रहा,
वो प्याज पढ़ती रही,
एक अक्षर के हेर फेर ने मेरे जज़्बातों का
सालन बना दिया।
कमीनी जाहिल गंवार कहीं की।
👳👳
👰👰👰
लड़का-लड़की समुन्द्र के किनारे बैठे थे,
लड़की- डिअर तुम मेरा साथ कब तक निभाओगे
लड़का एक कतरा आंसू समुन्द्र में गिराकर बोला- जब तक तुम इसे ढूंढ कर लाओगे
तभी सुन्दर पानी उछाल कर बोला- कमीनों तुम लोग इतनी हरामखोरी सीखते कहाँ से हो।
😁😁
😁😁😁

गांव की महिला, चुटकुले

गांव की एक महिला ट्रेन में अपने छोटे बच्चे का लंगोट बदल रही थी,
शहर की महिला - Huggies नही है?
गांव की महिला- नहीं दीदी सिर्फ मूतिस है।
😲😲
😲😲😲
सेवा में भी कीमत देखी जाती है।
गर्मियों में प्याऊ लगवाने वाले बहुत है पर,
सर्दियों में गाजर का हलुआ, चाय, काफी या फिर सूप का काउंटर लगाने वाला शायद ही कोई महापुरुष मिले।
😤😤
😤😤😤

फनी जोक्स

ऐ सर्दी, तू इतना न इतरा,
अगर हिम्मत है तो
शादी में पहुंची लड़कियों को ठंड लगा कर दिखा।
💃💃
💃💃💃
एक कपल होटल में खाना खाने गया,
ब्वॉयफ्रेंड: अच्छा क्या लोगी तुम?
गर्लफ्रेंड: जो तुम कहो।
ब्वॉय़फ्रेंड: वेटर जरा मीनू लाना।
गर्लफ्रेंड: मैं भी मीनू खाऊंगी।
कसम से रोना आ गया।
गंवार कहीं की।
🤔🤔
🤔🤔🤔
Sharing Is Caring
Post a Comment

Post a Comment