💘Dard Bhari Shayari - Sab kuch hai mere pas pr dil ki dawa nhi💘
सब कुछ है मेरे पास पर दिल की दवा नहीं,
दूर है वो मुझसे पर मैं खफ़ा नहीं,
मालूम है अब भी प्यार करते हैं मुझसे,
वो थोड़े से हैं ज़िद्दी पर बेवफ़ा नहीं।
💕💕
🌷Shayari🌷
वादी-ए-इश्क की हर बात अजीब होती है,
किसी को आशिकी तो किसी को शायरी नसीब होती है।
🌹🌹
💓Mohabbat ek khushbu hai💓
मुहब्बत एक खुशबू है हमेशा साथ रहती है,
कोई इंसान तन्हाई में भी कभी तन्हा नहीं रहता।
💐💐
💘Sad Shayari: Dard hota nhi duniya ko dikhane kliye💘
दर्द होता नहीं दुनियां को दिखाने के लिए,
हर कोई रोता नहीं आंसू बहाने के लिए,
रूठने का मज़ा तो तब आता है,
जब कोई अपना होता है मनाने के लिए।
💟💟
💘Dard bhari Shayari 💘
मुहब्बत मेरी भी बहुत असर करती है,
याद आएंगे बहुत जरा भूल के देखो।
💘💘
💝Wo shakhsh bhi ek tha, mera dil bhi ek💝
फिर कभी नहीं हो सकती मोहब्बत
सुना तुम ने,
वो शख्श भी एक था और
मेरा दिल भी एक।
💔💔
💛Mai ek haseen shakhsh ki💛
सदियों का रतजगा मेरी रातों में आ गया,
मैं एक हसीन शख्स की बातों में आ गया।
💘💘
💔Hum me itni jurrat kahan thi💔
तुम हमें जान पाते
तुम्हें इतनी फ़ुरसत कहाँ थी,
और हम तुम्हें भूल पाते
इतनी हममें जुर्रत कहाँ थी।
💓💓
💖Khulta nhi hai haal💖
खुलता नहीं है हाल किसी पर कहे बग़ैर,
पर दिल की जान लेते हैं दिलबर कहे बग़ैर।
💓💓
💜 Hum ap se behad pyar krte hain: Dard Bhari Shayari💜
भूल कर सारी दुनियां को आज
हम इश्क़ का इज़हार करते हैं,
लो पहले हम ही कह देते हैं
हम आप से बेहद प्यार करते हैं।
💙💙
💗Banda Nawaz Aap To💗
आँखों के रास्ते मेरे दिल में उतर गये,
बंदा-नवाज़ आप तो हद से गुज़र गये।
💞💞
💘Wo minnat se nhi maana💘
चलो उसका नही तो खुदा का एहसान लेते हैं,
वो मिन्नत से ना माना तो मन्नत से मांग लेते हैं।
💚💚
💞Dard Bhari Shayari: Pyar krte ho to duniya se chhupate kyon ho💞
अपने हाथों से यूँ चेहरे को छुपाते क्यूँ हो,
मुझसे शर्माते हो तो सामने आते क्यूँ हो,
तुम भी मेरी तरह कर लो इकरार-ए-वफ़ा अब,
प्यार करते हो तो फिर प्यार छुपाते क्यूँ हो?
💕💕
💘Wo pyar hi kya💘
जो हद से ना गुज़र जाए वो प्यार ही क्या,
जो प्यार करने पर मजबूर ना करदे वो इक़रार ही क्या,
प्यार में इंतज़ार कोई बड़ी बात नहीं,
सांसे टूटने तक जो साथ ना दे वो यार ही क्या।
🌷🌷
जब कोई हाथ और साथ दोनों छोड देता है,
तो खुदा कोई न उंगली पकड़ने वाला भेज ही देता है।
💖💖
Sharing Is Caring
Post a Comment