ज़रूरी नहीं की हर इंसान
प्यार की मूरत हो,
सुन्दर हो और खूबसूरत हो
अच्छा तो वही इंसान होता है
जो तब आपके साथ हो
जब आपको उसकी ज़रुरत हो।
💐💐..🌷🌷..💐💐
अनमोल विचार Motivational Quotes
अच्छे दिन बदल गए
तो बुरे दिन भी बदल जाएँगे,
थोड़ा धीरज तो रखिये
सारे हालात संभल जाएँगे,
🌹🌹🌹
या तो बरस जाने दो बादल को
या शांति से हवा का इन्तजार करें
देखना एक दिन गम के बादल
सुख की धूप में टल जाएँगे,
🌹🌹🌹
धरती घूमती है हमेशा
और मौसम बदलते रहते हैं,
तपते, जलाते, गर्म, सर्द,
सब दिन और मौसम बदल जाएँगे,
🌹🌹🌹
दरवाजा बंद कर
और बिना आवाज थोड़ा सा रो लें,
आंसुओं के साथ
सारे दुःख दर्द पिघल जाएँगे,
💐💐..🌷🌷..💐💐
💐Anmol Vichar Motivational Quotes💐
धीरे बोलिये 👉 शांति मिलेगी
अहम छोड़िये 👉 बड़े बनेंगे
भक्ति कीजिए 👉 मुक्ति मिलेगी
विचार कीजिए 👉 ज्ञान मिलेगा
सेवा कीजिए 👉 शक्ति मिलेगी
सहन कीजिए 👉 देवत्व मिलेगा
संतोषी बनिए 👉 सुख मिलेगा
🌹🌹💐💐🌹🌹
💐इतना छोटा कद रखिए कि
सभी आपके साथ बैठ सकें💐
🌷और दिल इतना बड़ा रखिए कि
जब आप खड़े हो जाऐं,
तो कोई बैठा न रह सके।🌺
💐💐..🌷🌷..💐💐
अनमोल बातें:
टूट जाता है गरीबी मे
वो रिश्ता भी जो खास होता है,
हजारो यार बनते है
जब पैसा पास होता है।
💐💐 🌹🌹 💐💐
रोज़ याद न कर पाऊँ तो
खुदग़रज़ ना समझ लेना,
दरअसल छोटी सी जिन्दगी है
और परेशानियां बहुत हैं !!
🌹🌹🌹
मैं भूला नहीं हूँ किसी को
मेरे बहुत अच्छे दोस्त है ज़माने में,
बस जिंदगी उलझी पड़ी है
दो वक़्त की रोटी कमाने में।
🌹🌹 💐💐 🌹🌹
अनमोल विचार, काम की बातें, Motivational Quotes 2020
🌺अच्छा वक़्त उसी का होता है
जो किसी का बुरा नहीं सोचते हैं,
🌹🌹🌹
🌺ये स्रृष्टि कहती है:
मत सोच कि तेरा
सपना क्यों पूरा नहीं होता,
क्योंकि हिम्मत वालो का इरादा
कभी अधुरा नहीं होता,
जिस इंसान के कर्म
अच्छे होते हैं
उस के जीवन में कभी
अँधेरा नहीं होता।💐
🌳🌻🌴🌹🌹🌴🌻🌳
मदद करना सीखिये
फायदे के बगैर,
मिलना जुलना सीखिये
मतलब के बगैर,
जिन्दगी जीना सीखिये
दिखावे के बगैर,
अंधेरा वहां नहीं है
जहां तन गरीब है,
अंधेरा वहां है,
जहां मन गरीब है।
💐💐 🌹🌹 💐💐
Motivational Quotes In Hindi, अनमोल विचार
जिसका जैसा चरित्र होता है
वैसा ही उसका मित्र होता है,
शुद्धता होती है विचारों में
आदमी कब पवित्र होता है,
फूलो में भी कीड़े पाये जाते हैं
पत्थरों में भी हीरे पाये जाते हैं,
बुराई को छोड़कर
अच्छाई देखिये तो सही
नर में भी नारायण पाये जाते हैं,
मैं आप के साथ हूँ
ये मेरा भाग्य है,
पर आप मेरे साथ है
यह मेरा सौभाग्य है।
🌹🌹 💐💐 🌹🌹
🌷
🌷
Sharing Is Caring
Post a Comment