मैं तोड़ लेता अगर तू गुलाब होती
मैं जवाब बनता अगर तू सवाल होती
सब जानते है मैं नशा नही करता,
मगर में भी पी लेता अगर तू शराब होती।
🌺🥀🌻🌴🌹🌷🍀🌻
Mohabbat Status Shayari
🥀🌹☘🌷🌺😃
आप को इस दिल में उतार लेने को जी चाहता है,
खूबसूरत से फूलो में डूब जाने को जी चाहता है,
आपका साथ पाकर हम भूल गए सब मैखाने,
क्योकि उन मैखानो में भी आपका ही चेहरा नज़र आता है….
🌹🥀🌹☘🌷🌺
❤️️💞🥀🌹💖💗
रात गुमसुम है मगर चेन खामोश नही,
कैसे कहदू आज फिर होश नही,
ऐसा डूबा तेरी आखो की गहराई मैं,
हाथ में जाम है मगर पीने का होश नही.
😊😍😘❤️️👫😊😎
🥀🌹🌷🌞☘🌅🌲🌴🌼
तेरा दिल उदास क्यों है?
तेरी आँखों में प्यास क्यों है?
जो छोड़ गया तुझे मझदार में ,
उससे मिलने की आस क्यों है ?
जो दे गया दर्द ज़िन्दगी भर का,
वही तेरे लिए ख़ास क्यों है ??
🥀🌹🌷🌞☘🌅🌲🌴🌼
Mohabbat Shayari Status
🏜🌷☘👍👍👉🚴⛷🌹🌺
बैठे हैं दिल में ये अरमां जगाये,
के वो आज नजरों से अपनी पिलाये,
मजा तो तब ही है पीने का यारो,
इधर हम पियें और नशा उनको आये।
🏜🌷☘👍👍👉🚴⛷🌹🌺
👸👯♂️🥀🌷🍀🍿🍐🍰💐🌱🌿
जाने कभी गुलाब लगती हे
जाने कभी शबाब लगती हे
तेरी आखें ही हमें बहारों का ख्बाब लगती हे
में पिए रहूं या न पिए रहूं
लड़खड़ाकर ही चलता हुु
क्योकि तेरी गली कि हवा ही मुझे शराब लगती है।
🌹🌻🏩❤️️💓😍❤️️💓🌹🥀
🥀🌹🌷🌞☘🌅🌲🌴🌼
तू चाँद मे सितारा होता
आसमान के एक आशियाना में
एक आशियाना हमारा होता
लोग तुम्हे दूर से देखते
नज़दीक से देखने का हक़ बस हमारा होता।
🥀🌹🌷🌞☘🌅🌲🌴🌼
🏜🌷☘👍👍👉🚴⛷🌹🌺
शायर तो हम है शायरी बना देंगे
आपको शायरी मे क़ैद कर लेंगे,
कभी सूनाओ हमे अपनी आवाज़
आपकी आवाज़ को हम ग़ज़ल बना देंगे।
🏜🌷☘👍👍👉🚴⛷🌹🌺
Shayari Status मोहब्बत को जो निभाते हैं उनको मेरा सलाम है
😊😍😘❤️️👫😊😎
मोहबत को जो निभाते हैं उनको मेरा सलाम है,
और जो बीच रास्ते में छोड़ जाते हैं उनको, हमारा ये पैगाम है,
वादा-ए-वफ़ा करो तो फिर खुद को फ़ना करो,
वरना खुदा के लिए किसी की ज़िंदगी ना तबाह करो।
😊😍😘❤️️👫😊😎
🌼🌷🌹🍷😟🍻🍷🍁🌺🌼
मंज़िलो से अपनी डर ना जाना,
रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना,
जब भी ज़रूरत हो ज़िंदगी मे किसी अपने की,
हम आपके अपने है ये भूल ना जाना।
🌹🌷🍹🍔🍟🍿🍰🎂🌷🌹
😀😂😜😝🥀🌹☘🌷🌺😃
छू ले आसमान ज़मीन की तलाश ना कर,
जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश ना कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर।
🌹😂😜😝🥀🌹☘🌷🌺
Wafa Shayari
🌷🍀🌺🥀🌻🌴🌹🌹
वफ़ा के शीश महल में सजा लिया मैनें ,
वो एक दिल जिसे पत्थर बना लिया मैनें,
ये सोच कर कि न हो ताक में ख़ुशी कोई ,
ग़मों कि ओट में ख़ुद को छुपा लिया मैनें,
कभी न ख़त्म किया मैं ने रोशनी का मुहाज़ ,
अगर चिराग़ बुझा, दिल जला लिया मैनें,
कमाल ये है कि जो दुश्मन पे चलाना था ,
वो तीर अपने कलेजे पे खा लिया मैनें।
🌺🥀🌻🌴🌹🌷🍀🌻
🍀🌻😓😥😰😢😭😪🍀
हर नई सुबह का नया नज़ारा,
ठंडी हवा लेके आई पैगाम हमारा,
जागो,उठो,तैयार हो जाओ,
खुशियो से भरा रहे आज का दिन तुम्हारा।
🌺🥀🍷🍸🍻🍟🍢🍷🍁
🌷☘🌮🌺🌹✌️☄🏜🌼
ज़िंदगी में अगर तुम अकेले हो तो प्यार करना सिखलो
कर लिया हैं तो इज़हार करना सिखलो
अगर इज़हार करना नही सीखा तो
ज़िंदगी भर प्यार के यादों में रोना सिख़लो।
🌹🌹💜💚❤️️💖😍🌺🌹🌷
🌹🌷🍹🍔🍟🍿🍰🎂🌷🌹
ना सोचा था जिनके लिए हम मर मिटे,
एक दिन वही हमसे दूर हो जाएँगे,
जीने की तमन्ना तो हम भी रखते थे,
अब तेरे बिना कैसे जी पाएंगे।
🌷☘🌮🌺🌹✌️☄🏜🌼
😊😍😘❤️️👫😊😎
टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता
इश्क़ में मरीज को आराम नहीं आता
ये बेवफा दिल तोड़ने से पहले ये सोच तो लिया होता
के टुटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता।
😊😍😘❤️️👫😊😎
Love Shayari Staus
👸👯♂️🥀🌷🍀🍿🍐🍰💐
तेरा दिल उदास क्यों है?
तेरी आँखों में प्यास क्यों है?
जो छोड़ गया तुझे मझदार में,
उससे मिलने की आस क्यों है ?
जो दे गया दर्द ज़िन्दगी भर का,
वही तेरे लिए ख़ास क्यों है ??
🌹🌻🏩❤️️💓😍❤️️💓😍🌹🥀
🍀🌻😓😥😰😢😭😪🍀🌻
जिंदगी हे सफर का सिलसिला
कोइ मिल गया कोइ बिछड़ गया,
जिन्हे माँगा था दिन रत दुआओ मे,
वो बिना मांगे किसी और को मिल गया।
🌺🥀🍷🍸🍻🍟🍢🍷🍁🌺🌼
🥀🌹🌷🌞☘🌅🌲🌴🌼
मोहब्बत का नतीजा,
दुनिया में हमने बुरा देखा,
जिन्हे दावा था वफ़ा का,
उन्हें भी हमने बेवफा देखा।
🥀🌹🌷🌞☘🌅🌲🌴🌼
Mohbbat, Love, Shayari
🌹🌻🏩❤️️💓😍❤️️💓😍🌹🥀
फूल शबनम में डूब जाते है,
झख्म मरहम में डूब जाते है |
जब आते है खत तेरे,
हम तेरे गम में डूब जाते है।
🏜🌷☘👍👍👉🚴⛷🌹🌺
🌹🌻🏩❤️️💓😍❤️️💓😍🌹🥀
वक्त नूर को बेनूर कर देता है,
छोटे से जख्म को नासूर कर देता है,
कौन चाहता है अपने से दूर होना,
लेकिन वक्त सबको मजबूर कर देता है।
🍀🌻😓😥😰😢😭😪🍀🌻
😀😂😜😝🥀🌹☘🌷🌺😃
वो बेवफा हमारा इम्तेहा क्या लेगी,
मिलेगी नज़रो से नज़रे तो अपनी नज़रे झुका लेगी,
उसे मेरी कबर पर दीया मत जलाने देना,
वो नादान है यारो... अपना हाथ जला लेगी।
🌹😂😜😝🥀🌹☘🌷🌺😃😀
Sharing Is Caring
Post a Comment