जब से कुत्तों को पता चला है कि अब 14 नहीं
केवल एक ही सुई लगती है, तब से साले
काटते कम हैं, दौड़ाते ज़्यादा हैं।
🤪🤪🤪
पत्नी रोज़ पति को बादाम खिलाती थी,
दुष्परिणाम ये हुआ कि अब उसे
नर्सरी की भी गर्लफ्रेंड याद आने लगी है।
🥰🥰🥰
खुला ऑफर:
अगर किसी लड़की के पास टूटा हुआ दिल
हो तो बता देना,
आधा मेरे वाला मिलाकर नया दिल बना लेंगे।
🤓🤓🤓
एक भिखारी भीख मांगने बैंक में लगी लाइन में
गया, वहां लास्ट में खड़े आदमी से भीख मांगी
वो बोला आगे जा, उससे आगे वाला बोला
आगे जा, ऐसा करते करते वो बैंक के काउंटर
तक पहुँच गया,
और अपने पैसे निकाल कर दो मिनट में बाहर आ गया।
😂😂😂
हम हिंदुस्तानियों का मूड New Dhamaka Jokes
जज- तुमने दस साल से अपनी पत्नी को दबा के
डरा के, धमका के अपने बस में रखा है?
मुजरिम- जज साहब ऐसा है कि...
जज- सफाई नहीं, तरीका बताओ तरीका।
🤓🤓🤓
हम हिंदुस्तानी:
हम हिंदुस्तानियों का मूड ऐसा है कि
अगर ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट नॉर्मल आ जाए
तो लगता है कि पैसा बर्बाद हो गया।
🤪🤪🤪
Sharing Is Caring
Post a Comment