no fucking license
Bookmark

सास ने नई नवेली बहू से पूछा... Lotpot Kar Dene Wale Chutkule

इंटरव्यू में एक कैंडिडेट से पूछा गया
आपकी Risk Capacity कितनी है?
कैंडिडेट ने जवाब दिया- मुझे अगले जन्म में भी
सेम वाइफ चाहिए
बन्दा सेलेक्ट हो गया।
 😄😄😄😄
lotpot-kar-dene-wale-chutkule

Lotpot Kar Dene Wale Chutkule 😇

मनपसन्द मरम्मत का काम होने की ख़ुशी में
एक सज्जन ने मिस्त्री को 1000 की बख्शीश
देते हुए कहा- जा, तू भी क्या याद करेगा
आज शाम को भाभी जी को सिनेमा ले जा और
उसके बाद किसी रेस्तरां में खाना खा।
शाम को दरवाज़े की घण्टी बजी, दरवाज़ा खोला तो
मिस्त्री साफ सुथरे कपड़े पहने खड़ा था
सज्जन ने पूछा- कहिये मिस्त्री जी
मिस्त्री- जी भाभी जी को लेने आया हूँ।
😋😋😋😋
lotpot-kar-dene-wale-chutkule

सास ने नई नवेली बहू से पूछा,,,, Lot Pot Kar Dene Wale Chutkule

सास ने नई नवेली बहू से पूछा- बेटा, तुझे रसोई में
क्या क्या आवे है?
बहु ने जवाब दिया- माँ जी, मुझे आलस आवे है,
पसीना आवे है और चक्कर आवे है।
👸👸👸👸

इतिहास गवाह है कि
कपड़े धोते समय पति की जेब में पाए जाने वाले
रुपये आजतक किसी औरत ने वापस नहीं किए।
👨👨👨👨
lotpot-kar-dene-wale-chutkule
मेरा Attitude देख पगली
जो मैं बोलता हूं
वो मैं करता हूँ
और जो मैं नहीं बोलता
वो भी करता हूँ
नहीं तो
मम्मी कूटने लगती है।
😉😉😉😉

खुशखबरी:
जिन लड़कियों का बॉयफ्रैंड
गर्मियों की छुट्टियां मनाने
अपनी नानी के घर गया हुआ है,
वे चाहें तो तब तक के लिए मुझे
अपना उप बॉयफ्रैंड बना सकती है।
😎😎😎😎

Mast Jokes, LotPot Kar Dene Wale Chutkule in

एक नेता जी ने अपने भाषण में
कहा कि हम शेर के बच्चे हैं,
और उधर बेचारा शेर
शेरनी को समझाते समझते थक गया कि
डार्लिंग वो झूठ बोल रहा है, यकीन करो मेरा।
😳😳😳😳

आज का ज्ञान:
लड़की की उम्र पूछने से बेहतर है
आप उसको आंटी बोल दें,
जवाब में वो खुद बता देगी
ओ हेलो, मैं तो अभी 17 साल की हूं।
👧👧👧👧

लड़का होने का एक फायदा ये भी है कि
जब बेइज़्ज़ती होने लगे तो बन्दा
चुपचाप घर से बाहर निकल जाता है,
लेकिन बेचारी लड़कियों को तो
पूरी क़व्वाली सुननी पड़ती है।
👦👦👦👦

Hansa Hansa Kar LotPot Kar Dene Wale Chutkule 😛😛

क्या आप जानते हैं?
लड़कियों को डिग्री लेने की ज़रूरत नहीं होती,
डॉक्टर से शादी हुई तो डॉक्टराइन,
मास्टर से हुई तो मास्टराइन,
और पंडित से हुई तो पंडिताइन।
😌😌😌😌

दिमाग़ घूम जाता है जब बीवी पूछती है
सब्ज़ी कैसी बनी?
साला ख़राब बोल दो तो चिढ़ जाती है,
और अच्छी बोलो तो
ढेर सारा परोस देती है।
😖😖😖😖

आज का सवाल:
आज़ादी का जश्न क्या
शादीशुदा मर्द भी मना सकते हैं?
😁😁😁😁
Sharing Is Caring
Post a Comment

Post a Comment