no fucking license
Bookmark

Jokes Unlimited Masti, गर्लफ्रैंड की सहेली को पटाने के 2 तरीके

कुंवारों की प्रार्थना:
हे भगवान, सावन आने से पहले
कोई मोहब्बत बरसाने वाली दे दे।😍😍😍
jokes-unlimited-masti

गर्लफ्रैंड की सहेली को पटाने के 2 तरीके 👸 Jokes Unlimited Masti

ज्ञानी बाबा:
गर्लफ्रेंड की सहेली को पटाने के 2 आसान तरीके
पहला तरीका तो मैं
किसी कीमत पर नहीं बताऊंगा
और दूसरा भी क्यों बताऊँ
साला यहां मैं एक गर्लफ्रेंड के लिए तरस रहा हूँ
और तुम लोगों को गर्लफ्रेंड की सहेली भी चाहिए।😎😎😎😎😎
पति और पत्नी का झगड़ा हो गया
और नौबत तलाक़ तक आ गई,
जज: तुम अपने पति से क्यों तलाक़ लेना चाहती हो
औरत- मुझे इसके साथ नहीं रहना
जज- पर तुम्हारा पति तो कबड्डी चैंपियन है?
औरत- यही तो दिक्कत है, कुछ करता ही नहीं
बस छू कर भाग जाता है।😏😏😏
jokes-unlimited-masti

Jokes Masti Unlimited 👸

लड़कियां कहती हैं कि हम आज के ज़माने की
लड़कियां हैं,
हम लड़के तो जैसे हड़प्पा की खुदाई से निकले हैं।😂😂😂😂
jokes-unlimited-masti
पते की बात:
शादी का लड्डू खा कर लोग तब पछताते हैं
जब बाद में नई नई मिठाइयां दिखाई देती हैं।😚😚😚
jokes-unlimited-masti
एक कड़वा चुटकुला:
रोज़ रोज़ बच्चियों की लुटती आबरू को देख कर
एक तवायफ़ रो कर बोली- बिना पैसों के ही
आ जाओ मेरे पास दरिंदों,
पर बच्चियों को बख़्श दो।😶😶😶

Jokes Unlimited Masti Hansi Mazak 👸

पति ने नई कार खरीदी और सोचा कि
बीवी को सरप्राइज दिया जाए,
घर में पहुंचते ही बीवी को ज़ोर से आवाज़
देते हुए बोला- डार्लिंग, तुम्हारा इतने सालों का
सपना आज पूरा हो गया।
बीवी दौड़ती हुई किचन से बाहर आई
और चिल्लाई- हाय हाय, क्या हो गया सासू मां को
सुबह तो अच्छी खासी थी।😊😊😊
😋😋😋😋
सांता- मुझे रात को नींद में गदहे फुटबॉल
खेलते हुए नज़र आते हैं
डॉ- दवाई दे देता हूं खा लेना
सांता- अगर कल से खाऊं तो चलेगा?
डॉ- कल से क्यों?
सांता- आज उनका फाइनल है।😗😗😗
jokes-unlimited-masti
लड़का- मैं आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूं
लड़की का बाप- महीने में कितना कमाते हो
लड़का- जी तीस हज़ार
लड़की का बाप- बीस हज़ार तो मैं
अपनी बेटी को जेब खर्च देता हूं
लड़का- जी वो मिला कर ही बताया है।😉😉😉

😯😯😯😯

Uff Ye Pyar ??? Masti Jokes

उफ़्फ़ ये प्यार भी न:
किसी को लाइन मारो तो ठुकाई खाने का डर,
लाइन क्लियर मिले तो बदनामी का डर,
और अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा
तो चिंटू पिंटू मिंटू का डर।😌😌😌
jokes-unlimited-masti
वैसे मैंने तो अब आशिक़ी करनी ही छोड़ दी
फालतू में पतीले जैसी शक्ल की लड़की
की भी तारीफ़ करनी पड़ती थी।😜😜😜
😤😤😤
क्या आपने गौर किया है:
शादीशुदा बन्दे अखबार में अपना राशिफल
नहीं देखते,
वे बीवी को देख कर ही जान लेते हैं कि
आज का दिन कैसा गुज़रेगा।😫😫😫
jokes-unlimited-masti
ये भी पढ़ें:
अपने तमाम शुभचिंतकों को
अपने रोते बिलखते अंतरात्मा से
सूचित करना पड़ रहा है कि
हमसे अभी तक
एक भी नहीं पटी।😕😕😕
Sharing Is Caring
Post a Comment

Post a Comment