जबसे पता चला है कि प्रियंका चोपड़ा का
बॉयफ़्रेंड उससे 10 साल छोटा है,
साला तब से किसी को आंटी बोलने का
मन ही नहीं करता।😋😋😋
Funny Status 👸 मोहब्बतों में अक्सर बवाल होता है
आधी रात को बेडरूम का टेलीफोन बजा,
पति- कोई मेरे बारे में पूछे तो कह देना
मैं घर पर नहीं हूँ।
पत्नी (फ़ोन उठाकर)- मेरे पति घर पर ही हैं
ये कहकर फोन काट दिया।
पति- मैंने कहा था ना कोई मेरे बारे में पूछे तो
कहना मैं घर पर नहीं हूँ।
पत्नी- शांत रहो, ज़रूरी नहीं की हर बार
तुम्हारा ही फोन हो।😇😇😇
[post_ads]
[post_ads]
अर्ज़ किया है:
मोहब्बतों में अक्सर बवाल होता है,
गौर कीजियेगा
मोहब्बतों में अक्सर बवाल होता है,
तुम्हारा फोन कहाँ बिज़ी था
बस यही सवाल होता है।😘😘😘
मोहब्बतों में अक्सर बवाल होता है 😍 Funny Status
कल माँ का आशिर्वाद लेने के लिए
जैसे ही झुका, वैसे ही ऊपर की जेब में
पड़ा गुटखा का पैकेट मुझसे पहले
माँ के चरणों में गिर पड़ा,
आशीर्वाद अभी तक दर्द कर रहा है।😯😯😯
ब्रेकिंग न्यूज़:
मौसम विभाग का कर्मचारी गिरफ्तार
रोज़ बारिश की भविष्यवानी करके
पत्नी से पकौड़े बनवाता था।😮😮😮
ये भी पढ़ें:
👉 एक चुड़ैल ने एक बुड्ढ़े को पकड़ लिया, जोक्स
👉 सीने में दब गए हैं जो वो जज़्बात क्या कहें, शायरी कलेक्शन
👉 ताजमहल से जुड़ी रोचक जानकारियां
👉 लव मैरिज और अर्रेंज मैरिज में फर्क, चुटकुले
ये भी पढ़ें:
👉 एक चुड़ैल ने एक बुड्ढ़े को पकड़ लिया, जोक्स
👉 सीने में दब गए हैं जो वो जज़्बात क्या कहें, शायरी कलेक्शन
👉 ताजमहल से जुड़ी रोचक जानकारियां
👉 लव मैरिज और अर्रेंज मैरिज में फर्क, चुटकुले
और अंत में आप सब से एक अनुरोध:
मेरी याददाश्त चली गई है
अगर आप में से कोई मेरी जानू हो तो
प्लीज़ बता देना।😐😐😐
Sharing Is Caring
Post a Comment