दरवाजा खटका, खोला तो सामने सुंदर,
चमचमाती, तलाकशुदा पड़ोसन सजी सजाई खड़ी थी,
वह बोली - अकेलापन अब सहन नहीं होता,
मैं भी चाहती हूं कि बाहर निकलूँ,
ड्रिंक, डांस, डिनर के साथ लाइफ एंजॉय करू,
क्या आप आज रात फ्री हैं?
दिल की धड़कने काबू में करते हुए मैंने हां कह दिया,
गुड, वो बोली - आज रात मेरे बच्चों का
ख्याल रख लीजिए प्लीज।😇😇
😎😎😎😎
😎😎😎😎
Funny Chutkule 😍 Love Marriage Aur Arrange Marriage Me Fark
एक दिन बबली नहा धो कर नई जीन्स पहनकर
घर से बाहर निकली तभी चम्पू उसका पीछा करने लगा
कुछ देर तक पीछा करने के बाद,
चम्पू (बबली से) : मैडम , जरा मुड़ के तो देखो
बबली (गुस्से में)- क्या है ?
चम्पू - आई लव यू
बबली - लेकिन मेरी तो सगाई हो चुकी है
चम्पू - चल कोई बात नहीं,
तू अपनी किसी सहेली का ही नंबर दे दे।😣😣
😯😯😯
😯😯😯
केवल दो तरह के आदमी
स्त्रियों को नहीं समझ पाते,
कुंवारे और शादीशुदा।
और जो समझ जाते हैं
वे साधू बन जाते हैं।😑😑
😄😄😄
😄😄😄
Chutkule Hansi Mazak 😇 हंसी मजाक चुटकुले
ऑपरेशन के बाद मरीज बोला
डॉ साहब, क्या अब मैं रोग मुक्त हूं?
जवाब मिला- बेटा, डॉ साहब तो
धरती पर ही रह गए,
मैं तो चित्र गुप्त हूं।😊😊
😨😨😨
😨😨😨
पत्नी - आपको अरेंज मैरिज और
लव मैरिज का मतलब पता है या नही,
पति - हां पता है,
जब आप चल रहे हो, अचानक से आप को
सांप काट ले, तो अरेंज मैरिज,
और जब आप सांप खोजते हैं
और उसके सामने नाच नाच कर कहते हैं
ले काट ले, ले काट ले तो लव मैरिज।😌😌
😜😜😜😜
😜😜😜😜
कभी कभी मेरे दिल मे ख्याल आता है,
की मेरा ये जन्म तो वेस्ट ही हो गया,
ना बाबा बन सका,
ना बैंक फ्रॉड करना सीखा,
और ऊपर वाले ने आई ब्रो भी
इतनी बकवास दी है कि
एक बार एक इंजीनियर चारपाई पर मच्छरदानी लगा कर लेटा हुआ था,
उसकी मच्छरदानी में एक छेद था,
मच्छर बार बार उसके अंदर घुस जाते थे,
इंजीनियर परेशान, उसका दिमाग खराब हो गया,
उसने मच्छरदानी में एक छेद और किया,
और आर पार उन दोनों छेदों में पाइप डाल दिया।
अब साले मच्छरों का दिमाग खराब,
इधर से घुसे तो उधर से निकल जाए।😏😏
😊😊😊😊
😊😊😊😊
फनी चुटकुले हंसी मजाक 😎 Funny Chutkule
न्यूज़ पेपर में विज्ञापन आया- हमारे पास ऐसी चीज़ है
जिसे पहन कर आप पूरी दुनिया को देख सकते हैं
पर कोई आपको नहीं देख सकता
कीमत सिर्फ 10,000/- रुपये, होम डिलीवरी फ्री
बिटू ने विज्ञापन पढ़ते ही 10,000/- रुपये भेज दिए
कुछ दिन बाद पार्सल आया,
बिटू ने जल्दी-जल्दी पार्सल खोला
तो अंदर से एक बुर्का निकला।😑😑
😮😮😮😮
😮😮😮😮
Sharing Is Caring
Post a Comment