एक सहेली ने दूसरी सहेली से कहा- मेरे पति मुझे बहुत प्यार करते हैं, कहते है तुम सात जन्मों तक मेरी पत्नी रहो।
दूसरी सहेली बोली- सारे मर्द ऐसे ही होते हैं
सातवें जन्म से आगे के लिए किसी और को
बोल रखा होगा।😁😁
New Funny Jokes 😍😍
पत्नी जब भी सीने पर प्यार से अपना सिर रखे
और सवाल करे- प्लीज बताओ ना
तुम्हारा किसी से चक्कर तो नहीं है ना।
विश्वास कीजिए कि आपका जवाब महत्वपूर्ण नहीं है
ये पत्नी द्वारा किया गया नार्को टेस्ट होता है।
दिल की धड़कन को नियंत्रित रखें
जरा सी भी तेज हुई कि खेल खत्म।😛😛
एक लड़का पहली बार अपनी बीवी को लाने ससुराल गया।
वहां उसे अपने छोटे साले के साथ सोना पड़ा
उस को रात को चूड़ियां बजने की आवाज सुनाई पड़ी
उसे लगा कि उसकी बीवी इशारा कर रही है,
तो उसने उचक कर देखा, पर वहां कोई नहीं था
तो फिर वो वापस आ गया, और सो गया।
दोबारा कुछ देर बाद फिर वही आवाज आई
फिर जाकर देखा पर कोई नहीं था
पास में सोए साले ने कहा- सो जाओ जीजा जी
भैंस की घंटी बज रही है।😆😆
पति- ऐसे जीवन से तो अच्छा है कि मैं मर जाऊं
हे प्रभु तू मुझे उठा ले।
पत्नी- भगवान इन से पहले मुझे उठा ले
पति- प्रभु तू इसकी सुन ले, मैं अपनी अर्जी वापस लेता हूं।😜😜
😜😜😜
Funny Jokes 😘😘
भारत में ज्ञान बांटने वाली
महान टॉप पाँच यूनिवर्सिटीज
पहला- पान का ठेला
दूसरा- नाई की दुकान
तीसरा- दारू पिया हुआ आदमी
चौथा- ट्रैन का जनरल डिब्बा
पांचवा- व्हाट्सएप्प।😇😇
मम्मी- क्यों रो रहे हो?
बेटा- पापा ने मुझे किस नही किया
मम्मी- तुमने गिनती पहाड़ा नही सुनाया होगा
बेटा- पर काम वाली आंटी को कौन सा गिनती पहाड़ा आता है।😐😐
लड़का- क्या तुम मुझसे प्यार करती हो
लड़की- नहीं
लड़का- तो अपनी सहेली से पूछ ले एक बार
शायद वो करती हो थोड़ा बहुत।👦👦
👦👦👦
New Funny Jokes 😯😯
रात के समय पत्नी पति के गले में हाथ डाल कर सो रही थी।
तभी अचानक दरवाजे की घंटी बजी
पत्नी- कौन है?
आदमी (गुस्से से)- अरे कमबख्त मैं हूं
पत्नी- मैं कौन ?
आदमी- तेरा पति और कौन
पत्नी (डरते हुए)- हाय रब्बा फिर रजाई के अंदर यह कौन है?😜😜
पप्पू एक लड़की से प्यार करता था,
एक दिन पप्पू ने उसको मिलने के लिए बुलाया,
पप्पू रोमांटिक मूड में बोला- आज तो कुछ करने को मन कर रहा है,
लड़की- नहीं यह सब शादी के बाद करना,
पप्पू- अरे तू डर मत, मैं पहले से ही शादीशुदा हूं।😘😘
😘😘😘
👉 मुझे मत पढ़ना वरना हंसते हंसते पागल हो जाओगे
👉 लड़कियों से जुड़ी रोचक जानकारियां
👉 Hindi Motivational Quotes
👉 मर्दों के लिए 5 Power Drinks
👉 मुझे मत पढ़ना वरना हंसते हंसते पागल हो जाओगे
👉 लड़कियों से जुड़ी रोचक जानकारियां
👉 Hindi Motivational Quotes
👉 मर्दों के लिए 5 Power Drinks
लड़की- मेरा पीछा क्यों कर रहे हो
लड़का- जानेमन तुम्हारी उम्र क्या है
लड़की- चल हट मैं क्यों बताऊँ
लड़का- यार ये लड़कियां अपनी उम्र क्यों नहीं बताती हैं
लड़की- क्यूंकि कोई कुत्ता विश्वास ही नहीं करता
लड़का- अच्छा आपकी उम्र कितनी है
लड़की- 23 साल
लड़का- लगता तो नहीं है
लड़की- मैं पहले ही बोली थी कि
कोई कुत्ता विश्वास नहीं करता।😎😎
Sharing Is Caring
Post a Comment