no fucking license
Bookmark

हंसी की फुलझड़ी, Jokes Chutkule

क्या आप जानते हैं:
शादी वो ज़ख्म है जिसमें
चोट से पहले हल्दी लगाई जाती है।😍😍
jokes-chutkule

Jokes Fun

मुझे गर्व है:
हाँ मुझे गर्व है इस बात का कि
आज तक कोई ऐसी लड़की पैदा नहीं हुई
जो मुझे पटा सके।😋😋
😎😎😎

मर्दों की महानता:
पुरुष बेचारे केवल प्रेम करते हैं
पत्नी चाहे किसी की हो।😚😚
jokes-chutkule
हालांकि माँ ने कभी तंत्र विद्या नहीं सीखी
पर जिस लड़की पर उनका बेटा फ़िदा होता है
माँ एक नज़र में बता देती है कि
ये चुड़ैल है।😇😇
👧👧👧

👉 Desi Jokes

मोबाइल लेने के बाद और शादी करने के बाद
एक ही बात का अफ़सोस होता है कि
काश कुछ दिन और रुक जाते तो
अच्छा मॉडल मिल जाता।😛😛
jokes-chutkule

New Hindi Jokes

एक निवेदन:
इस मैसेज को इतना शेयर करो
इतना शेयर करो कि
मेरी गर्लफ्रेंड तक पहुंच जाए
ओए कुत्ती कमीनी
तूने अपना सिम चेंज करके
अच्छा नहीं किया।😏😏
😯😯😯

👉 Amazing Facts In Hindi


मैं तो 1 बजे तक इस उम्मीद में
ऑनलाइन रहता हूँ
पता नहीं कब किसका बाबू सो जाए,
और मेरा नम्बर आ जाए।👦👦
jokes-chutkule
कुछ लोग जब रात को अचानक फोन का बैलेंस ख़त्म

होजाता है इतना परेशान हो जाते हैं,

मानो जैसे सुबह तक वो इन्सान

जिंदा ही नहीं रहेगा जिससे बात

करनी थी।😕😕
😣😣😣

डॉ- वाइफ की तबियत कैसी है अभी?
पति- अब ठीक है,
सुबह तो लड़ी भी थी।
सास की डिमांड:
लड़की खूबसूरत हो, अमीर हो,
पढ़ी-लिखी हो, कम उम्र की हो,
घर के काम काज में माहिर हो।
लड़की की डिमांड:
सास न हो।👸👸
👨👨👨

👉 लड़कियों का मनोविज्ञान

कुछ लोग जब फ़ोन की बैटरी 1-2% हो तो चार्जर

की तरफ ऐसे भागते है जैसे उससे कह रहे हों,

तुझे कुछ नहीं होगा भाई,

आँखे बंद मत करना मैं हूँ ना, सब ठीक हो जायेगा।😓😓
😇😇😇

Mast Jokes

कुछ लोग अपने फोन में ऐसे पैटर्न लॉक लगाते हैं,

जैसे ISI की सारी गुप्त फाइलें उनके फ़ोन में ही पड़ी हो।😷😷
😮😮😮

हम Love के चक्कर मे Dove से
नहाने लगे थे साहेब,
फिर शादी हो गई और हम
बर्तन धोने के साबुन पे आ गए।😒😒
टीचर क्लास में अपने बच्चे को
दूध पिलाती हुई बोली- अले अले
मेला बेटा दुद्दू पी के डॉक्टर बनेगा
एक नालायक स्टूडेंट बोला- मैडम जी,
थोड़ी हमें भी पिला दो,
मेडिकल स्टोर तो खोल ही लेंगे।😊😊
jokes-chutkule
गलती से फ़ोन किसी दुसरे दोस्त के यहाँ छुट जाए तो ऐसा महसूस होता है,

जैसे अपनी भोली-भाली गर्लफ्रेंड को शक्ति कपूर के पास छोड़ आये हों।😣😣
😃😜😂

👉 Video: दुनियां की सबसे खूबसूरत महिलाएं
👉 मिलिए हॉट और स्पाइसी कायनात अरोड़ा से
👉 देसी छोटू इंग्लिश मेम
👉 प्यार मोहब्बत लव शायरी

और अंत में:

सभी मोबाइल बनाने वाली कंपनियों से निवेदन है कि वह मोबाइल फोन बड़ा करवाते जा रहे है तो, उसमे ऐसी व्यवस्था और करा दें कि पीछे के ढक्कन के अंदर दो परांठे, आलू की सुखी सब्जी और अचार आ जाये।
😆😆😆😆😆😂😂😜
Sharing Is Caring