स्वीट डिमांड:
एक छोटी सी बच्ची अपने पापा से
नाराज़ हो कर घर के बाहर बैठी थी,
मम्मी ने पूछा- अरे रे, क्या हुआ मेरी बच्ची को?
बच्ची- आपके पति के साथ मेरी नहीं पटती,
मुझे मेरा पति चाहिए।
👧👧👧
👧👧👧
Wife Husband Funny Jokes पति पत्नी के चुटकुले
एक शादी शुदा आदमी ने अपनी कविता में कहा है:
मांग भरने की सज़ा कुछ इस क़दर पा रहा हूं,
कि मांग पूरी करते करते
मांग के खा रहा हूं।
👳👳👳
👳👳👳
शाम को पति के घर आते ही
पत्नी ने किच किच शुरू कर दी,
परेशान पति- अरे यार दिन भर का
थका हरा आया हूं, पहले फ्रेश तो होने दो,
पत्नी- मैं भी तो दिन भर अकेली थी
तो मैं भी फ्रेश ही हो रही हूं।
👸👸👸
👸👸👸
Wife Husband Funny Jokes
एक सज्जन परेशान थे,
दोस्त ने पूछा क्या हुआ?
बोले- यार लेटर से धमकी मिली है कि
मेरी बीवी से इश्क़ लड़ाना बन्द कर दो
नहीं तो जान से मार दूंगा।
दोस्त- ठीक तो है बन्द कर दो
सज्जन- यार लेटर गुमनाम है, समझ नहीं
पा रहा हूं किसकी बीवी से इश्क़ बन्द करना है।
😯😯😯
😯😯😯
Wife Husband Funny Jokes पति पत्नी के चुटकुले
सास- ये बर्तन किसने तोड़े?
बहू- जी हमारी लड़ाई हो गई थी
सास- अच्छा तो ये पलंग कैसे टूटा?
बहू- वो रात में हमारा समझौता हो गया था।
बीवी खुश तो पति खुश
लेकिन पति खुश तो बीवी सोचेगी
ज़रूर दाल में कुछ काला है।
😇😇😇
😇😇😇
Funny Jokes
आज का ज्ञान:
सोशल साइट्स ही एक ऐसी जगह है
जहां आप दूसरे की गर्लफ्रैंड को भी
लाइक कर सकते हो।
😍😍😍
Sharing Is Caring
Post a Comment