आज का ज्ञान:
जिस छोरी ने स्कूल में
वाद विवाद प्रतियोगिता जीती हो
उस से सोच समझ कर
ब्याह करें।
😛😛😛
😛😛😛
Lotpot Kar Dene Wale Jokes
दो बच्चों की मां तीसरी बार शादी कर रही थी
फेरों के वक्त छोटा बच्चा रोने लगा,
बहुत कोशिश की पर उसका रोना बन्द नहीं हुआ,
तांग आकर मां बोली- चुप हो जा वरना
अगली शादी में लेकर नहीं आउंगी
पति बेहोश।
😄😄😄
जानकारी अपने देश की:
फ़ोन किसी का भी बजे
मतलब
किसी का भी
लेकिन अपनी जेब से
फ़ोन निकाल कर देखना
भारत में रिवाज है।
😗😗😗
😗😗😗
लोटपोट कर देने वाले जोक्स, Lotpot Kar Dene Wale Jokes
बचपन में दिल तोड़ने वाला सबसे बड़ा पल:
घर आए मेहमान जाते समय खुशी से हमें
10 रुपये देने लगते तभी पीछे से
एक आवाज़ आती- नहीं नहीं रहने दो
इसकी क्या ज़रूरत है।
कसम से आंसू आ जाते थे आंखों में।
😐😐😐
पप्पू अपनी गर्लफ्रैंड को लेकर
होटल डिनर करने गया,
पप्पू- बोलो बेबी क्या मँगाऊं?
लड़की- मेरे लिए पिज़्ज़ा और अपने लिए
एम्बुलेंस मंगा लो
पप्पू- एम्बुलेंस क्यों?
लड़की- पीछे देखो तुम्हारी बीवी खड़ी है।
😮😮😮
😮😮😮
Lotpot Kar Dene Wale Jokes, लोटपोट कर देने वाले जोक्स
और अंत में एक कड़वा चुटकुला:
उस वक्त कुछ समझ में नही आता कि
रोऊं या हंसू?
अपना सर फोड़ लूं या
चुल्लू भर पानी में डूब मरूं?
जब देखता हूं कि
डॉक्टर और इंजीनियर भी
5वीं पास पंडित से
शुभ मुहूर्त पूछने जाते हैं।😣😣
Sharing Is Caring
Post a Comment