हर लम्हा तेरी यादों का पैग़ाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क़ मेरी जान ले रहा है।
💓💓💓
दिल छू लेने वाली हिंदी शायरी 🌹 Dil Chhu Lene Wali Hindi Shayari
जिसने हमको चाहा उसे हम चाह न सके,
जिसको हमने चाहा उसे हम पा न सके,
ये जो मोहब्बत है एक खेल है दिल टूटने का,
किसी का तोड़ा था हमने, अपना भी टूटने से बचा न सके।
💘💘💘
Dil Ko Chhu Lene Wali Shayari 🌹
मोहब्बत कब किससे हो जाए अंदाज़ा नहीं होता,
ये वो घर है जिसका कोई दरवाज़ा नहीं होता।
💝💝💝
सूख गए फूल पर बहार वही है,
दूर हैं आप से मगर प्यार वही है,
जानते हैं मिल नहीं पाएंगे आप से,
मगर इन आंखों में आपका इंतजार वही है।
🌷🌷🌷
दिल को छू लेने वाली शायरी 🌹
इश्क़ भी एक लत है
बहुत तड़पता है,
दिल ही नहीं लगता
जब दिल कहीं लग जाता है।
💕💕💕
ना ग़म से खिलवाड़ किया
ना दर्द से इनकार किया,
बस अपने ही जिगर को ज़ख्मी
तेरी यादों से बार बार किया।
💞💞💞
Dil Ko Chhu Jane Wali Shayari 🌹
याद में तेरी आंहें भरता है कोई,
हर सांस के साथ याद करता है कोई,
मौत ऐसी चीज़ है जिसे आना ही है,
लेकिन तेरी याद में, हर रोज़ मरता है कोई।
💔💔💔
Hindi Shayari 🌹
मेरी बातों में ज़िक्र तेरा,
तेरी बातों में ज़िक्र मेरा,
अजीब सा ये इश्क़ है,
तू भी नहीं मेरा, मैं भी नहीं तेरा।
💖💖💖
Sharing Is Caring
Post a Comment