सास बहु से- शर्म नहीं आती तुम्हें जवाब देते हुए,
यही संस्कार दिए है तुम्हारी माँ ने
बहू बोली- संस्कार? लेकिन वो आपने माँगे कहाँ थे
शादी के पाँच दिन पहले आपने
जिन सामानों की लिस्ट भिजवाई थी
उसमें संस्कार तो कहीं नही लिखे थे
आपकी माँग को पूरा करने के लिए जब माँ ने
अपने गहने और जमीन गिरवी रखे,
तो मैंने उनके दिए हुए संस्कार भी गिरवी रख दिये।😇
😇😇😇
😇😇😇
Chutkule Hansi Mazak
प्रेमिका अपने प्रेमी से- एक बात बताओ जब वजन, लंबाई, चौड़ाई
यह सब नापने के लिए मानक हैं तो प्यार, दोस्ती
और विश्वास नापने के लिए कुछ क्यूं नहीं है?
प्रेमी (काफी देर तक लड़की की तरफ देखने के बाद)- देख, दिमाग
मत खा, बेकार में पिट जाएगी. मैं पहले ही फिजिक्स में फेल हूं।😆
😆😆
😆😆
Pati Patni Chutkule
बीवी अपने शराबी पति को सुधारने के लिए
रात को काले कपड़े पहनकर बाहर खड़ी हो गई
पति- कौन हो तुम
पत्नी- ही ही ही मैं चुड़ैल हूं
पति- तो हाथ मिला बेबी
मैं तेरी बहन का पति।😉
😉😉
😉😉
चुटकुले हंसी मजाक
एक आदमी को रोज सपने में
काली साड़ी में एक औरत दिखती थी,
उसे देखकर वो घबरा जाता था
एक दिन उसने हिम्मत करके पूछा - देवी आप कौन है?
औरत बोली- मैं धन की देवी लक्ष्मी हूँ
आदमी- फिर तो आपको गोल्डन कलर का होना चाहिये
औरत- बेटा मैं ब्लैक मनी हूँ, स्विस बैंक से आई हूं।😗
😗😗
😗😗
Chutkule Hansi Mazak
भाभी जी हर रोज़ नए जूते पहनकर काम करने जाती थी,
भाभी जी के सहेली से रहा नहीं गया,
उन्होंने पूछा, क्या तुमने जूते की दुकान खोल रखी है
जो रोज़ नए जूते पहनकर आती हो
भाभी जी हँसकर बोली- नहीं यार,
मेरे घर के सामने एक मंदिर बन गया है।😬😬
Sharing Is Caring
1 comment