no fucking license
Bookmark

मुझे मत पढ़ना वरना हंसते हंसते पागल हो जाओगे Jokes Funny

Jokes Funny मुझे मत पढ़ना वरना हंसते हंसते पागल हो जाओगे

सूचना:
जो लड़कियां मेरे पोस्ट पर आने से
शर्माती हैं, उनके लिए इनबॉक्स में
पर्दे का ख़्वास इंतज़ाम है।😂😁
😘😘😘

बदतमीज़, नाम लेती हो मेरा?
तुम मुझे जानू क्यों नहीं कहती।😘😘
jokes-funny
छोटा सा हार्टअटैक तब आ जाता है
जब घर वाले कहते हैं,
तुम्हारे बारे में कुछ पता चला है।😶😶
😶😶😶


मंदिर में पूजा के समय एक नव युवक ने
पास खड़े बाबा से पूछा- अंकल, आपको
मंदिर के Wifi का Password पता है?
बाबा- राम राम
नव युवक थोड़ी देर मोबाइल में लगा रहा
फिर पूछा- अंकल, राम राम में सब Small Letter
ही है ना या Capital भी है।😇😇
😇😇😇

Jokes Funny

भोजपुरी स्टाइल:
लड़का- का हो रानी, का हाल बा?
लड़की- के बोलत बा?
लड़का- हम तोहरा आसिक बो ल तानी
लड़की- अरे दोगलवा, हमरा नंबर
कहाँ से पवले रे?
लड़का- पब्लिक सुलभ सौचालय में
केहू लिखले रहल, त हम हू नोट कर लेली।👸👸
👸👸👸

एक युवक ने सिगरेट का पैकेट खरीदा,
चेतावनी लिखी थी- धूम्रपान से दस्त हो सकते हैं,
वापस दुकान पर गया- ये कौन सा पैकेट
दे दिया भाई, वो कैंसर वाला ही देना।😁😁
😁😁😁

बड़े काम की बात:
जब मम्मी के हाथों में चप्पल नजर आए तो,
सबसे पहले हाथ में जो मोबाईल है,
उसे रख देना चाहिए।😉😉
😉😉😉

भरी दो पहर में गुज़रे हम गली से तो
बिल्कुल सुनसान पड़ी थी,
हमने भी जोर से आवाज़ लगा दी
प्याज़ लेलो 2 रुपये किलो
गली में अब जाम लगा पड़ा है
सब प्याज़ वाले को ढूंढ रहे हैं।
jokes-funny

Jokes Funny

थाने का मुंशी: भाई एक बात बता,
लुगाई तेरे पड़ोसी की गायब हुई
और रिपोर्ट लिखाण तू आया, क्यों?
कोई चक्कर है के तेरा
उसकी लुगाई के साथ???
भाई: कोई चक्कर वक्कर ना है जी
बस ससुरे की खुशी ना देखी जा रही
3 दिन होगये, रोज़ पार्टी पे पार्टी किये जा रहा है
ऊ ससुरा😘😋
😁😁

Funny Jokes Unlimited, मुझे मत पढ़ना वरना हंसते हंसते पागल हो जाओगे

funny-jokes

Jokes Funny

एक आदमी अपनी गर्भवती बीवी को हॉस्पिटल ले गया और नर्स से बोला -
अगर लड़का हो तो कहना टमाटर हुआ है
और अगर बेटी हो तो कहना प्याज़ हुई है।
इत्तेफाक से लड़का और लड़की दोनों जुड़वा हो जाते हैं।
नर्स confuson में बाहर आई और बोली
बधाई हो सलाद हुआ है।😅😅
😀😀

Jokes Funny
आजकल मच्छरों ने भी रात की प्राइवेसी बिलकुल खत्म कर दी है,
डिस्पले अॉन करते ही पढ़ने आ जाते हैं।😗😗
jokes-funny

Jokes Funny

मुस्कुराते रहिये😇😇
ताकि सरकार भी confused रहे कि
साला
अब कौन सा टैक्स लगाना बाकी रह गया है।
😉😉

Jokes Funny
अमेरिकन: हमारे देश में सब लोग राईट साइड से गाड़ी चलाते हैं,
तुम्हारे देश में क्या सिस्टम है ?
इन्डियन: ऐसा कुछ फिक्स नहीं है,
मतलब सामने वाला किस साइड से आरहा है
उस हिसाब से ऐडजस्ट कर लेते हैं।😃😃
😄😄😄

Jokes Funny

सर्दी शुरू हो गयी है
जितनी जल्दी हो सके
अपनी नाक आधार कार्ड से लिंक करवालें,
नहीं तो नाक बंद हो सकती है।🙏🙏
🙏🙏🙏

कुछ लोग इतनी गहरी बात लिखते हैं की,
आप उसमें कूद के जान भी दे सकते हैं।😇😇
😇😇😇

Jokes Funny मुझे मत पढ़ना वरना हंसते हंसते पागल हो जाओगे
अभी मैंने खुद को शीशे में देखा तो
पता चला कि,
दुनिया में मासूम लोग,
आज भी ज़िंदा हैं।😯😯
😯😯😯

देख भाई,
सोशल मीडिया पर सच्चा प्यार ढूंढना
और मम्मी पापा की शादी के एलबम में
अपनी पिक्चर ढूंढना एक ही बात है,
लगे रहो।😎😎
jokes-funny


यह भी पढ़ें

Jokes Funny

पता नहीं क्या गलती हे गयी,
पिछले साल गर्लफ्रेंड के लिए
फॉर्म भरा था,
अब तक नहीं मिली।😋😋
😣😣😣
Sharing Is Caring
Post a Comment

Post a Comment