मेरी जानू
मुझे इतने प्यार से मेरा बेबी
मेरा बच्चा बुलाती है कि मेरे मुंह से
जी मम्मी निकलते निकलते रह जाता है।😘😘
👸Hindi Funny Jokes👸एक लड़की गिफ्ट शॉप पे गई👸
लड़की गिफ्ट शॉप में काफी देर तक
गिफ्ट देखने के बाद एक तरफ इशारा करते हुए
पूछी- भैया, वो हंसती हुई बन्दरिया कितने की है?
दुकानदार- मैडम वो आईना है।🐒🐒
🐵🐵🐵
🐵🐵🐵
लड़की- माँ, क्या मैं मोटी हूँ?
माँ- नहीं बेटा
लड़की- क्या मैं काली हूँ?
माँ- नहीं मेरी शहज़ादी
लड़की- तो लोग क्यों कहते हैं माँ पर गई हो?
माँ- चप्पल निकालूं चुड़ैल, मोटकी, काली भैंस?
बिलकुल अपनी फूफू पर गई है।😏😏
😏😏😏
अमेरिका चाहे जितनी खोज कर ले लेकिन
ये कभी नहीं पता लगा सकते कि
साउथ की फिल्मों में काले बाप की बेटी
गोरी कैसे हो जाती है।😇😇
लड़की दुकानदार से- भइया, मेरे स्किन कलर का
कपड़ा दिखाएं
दुकानदार- कौन सा? चेहरे वाला स्किन कलर
या पाँव वाला?😅😅
😅😅😅
👧हिंदी फनी जोक्स👧Hindi Funny Jokes 👧
एक सवाल:
काली साड़ी में अगर कोई सुंदरी
रास्ता काट जाए तो उसे
शुभ माना जाएगा या अशुभ?🐱🐱
एक शेर अर्ज़ किया है:
छोड़ कर अपने महबूब पर शहद की मख्खियां
ज़रा गौर कीजिएगा
छोड़ कर अपने महबूब पर शहद की मख्खियां
मैंने नागिन डांस देखा
और बार बार देखा।😁😁
😁😁😁
और अंत में एक कड़वा चुटकुला:
राहुल मंदिर में,
मोदी मस्जिद में,
प्रणव दा आरएसएस में,
आरएसएस रोज़ा इफ्तार में,
बड़ा कंफ्यूज़न है रे बाबा।😇😇
😇😇
😇😇
Sharing Is Caring
Post a Comment