no fucking license
Bookmark

Sadabahar Shayari Khubsurat Photo Ke Sath, सदाबहार शायरी खूबसूरत फ़ोटो के साथ

वो नहीं आती पर निशानी भेज देती है,
ख्वाबो में दास्ताँ पुरानी भेज देती है,
कितने मीठे हैं उसकी यादो के मंज़र,
कभी कभी आँखों में पानी भेज देती है।
💘💘💘

Hindi Shayari

कल ना हम होंगे ना कोई गिला होगा,
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा,
जो लम्हें मिले हैं चलो हंस कर बिता लें,
जाने कल ज़िन्दगी का क्या फैसला होगा।
sadabahar-shayari-khubsurat-photo-ke-sath
क्या नाम दूँ मैं अपनी मोहब्बत को,
कि ये तेरा सिवा किसी और से होती ही नहीं।
💞💞💞

💞Sadabahar Shayari Khubsurat Photo Ke Sath💞 सदाबहार शायरी खूबसूरत फोटो के साथ💞

हर रास्ता एक सफ़र चाहता है,
हर मुसाफ़िर एक हमसफ़र चाहता है,
जैसे चाहती है चांदनी चांद को,
कोई है जो आपको इस क़दर चाहता है।
🌷🌷🌷

सोचता रहा मैं रात भर
करवट बदल बदल कर,
जाने वो क्यों बदल गया
इतना मुझे बदल कर।
sadabahar-shayari-khubsurat-photo-ke-sath
कौन कहता है संवरने से बढ़ती है खूबसूरती
दिलों में चाहत हो तो चेहरे यूँ ही निखर आते हैं।
💐💐💐

जिसको तलब हो हमारी, वो लगाये बोली,
सौदा बुरा नहीं, बस हालात बुरे हैं।
💘💘💘

Sad Shayari Collection

दूर न जाया करो दिल तड़प जाता है,
तेरे ही ख्यालों में दिन गुज़र जाता है,
आज पूछा है दिल ने एक सवाल तुम से,
क्या दूर रहकर तुमको भी हमारा ख़्याल आता है।
sadabahar-shayari-khubsurat-photo-ke-sath
मैं भी खरीददार हूं मैं भी खरीदूंगा,
प्यार कहां बिकता है पता बताना यारों।
💝💝💝

उन लोगों की उम्मीदों को कभी टूटने ना दें,
जिनकी आखरी उम्मीद सिर्फ आप ही हैं।
💕💕💕

इश्क़ सभी को जीना सिखा देता है,
वफ़ा के नाम पर मरना सिखा देता है,
इश्क़ नहीं किया तो करके देखो,
ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है।
sadabahar-shayari-khubsurat-photo-ke-sath
निकाल दिया उसने हमें अपनी ज़िन्दगी से भीगे कागज़ की तरह,
ना लिखने के काबिल छोड़ा, ना जलने के।
💔💔💔

ज़रूरी नहीं की हर बात पर तुम मेरा कहा मानो,
तेरी दहलीज पर रख दी है चाहत, आगे तुम जानो।
💜💛💚

🌹सदाबहार शायरी खूबसूरत फ़ोटो के साथ Sadabahar Shayari Khubsurat Photo Ke Sath🌹

एक बार ही बहकती हैं ये नज़रें किसी को देख कर,
ये इश्क़ है साहेब सौ बार नहीं होता।
sadabahar-shayari-khubsurat-photo-ke-sath
मेंरी रूह में न समाती तो भूल जाता तुम्हे,
तुम इतना पास न आती तो भूल जाता तुम्हे,
यह कहते हुए मेरा ताल्लुक नहीं तुमसे कोई,
आँखों में आंसू न आते तो भूल जाता तुम्हे।
💞💕💞

Shayari

ना रूठना तुम हमसे कभी
हमें तो मनाना भी नहीं आता,
चाहत कितनी है तुम्हारे लिए दिल में
हमें तो ये बताना भी नहीं आता,
इंतज़ार करते हैं तुमसे कब मिलेंगे
तुमसे मिलने का कोई बहाना भी नहीं आता।
छोटी सी ज़िन्दगी है हंस के जियो,
भुला के ग़म सारे दिल से जियो,
उदासी में क्या रखा है मुस्कुरा के जियो,
अपने लिए ना सही अपनों के लिए जियो
💘💘💘
Sharing Is Caring
1 comment

1 comment

  • Unknown
    Unknown
    18 October
    Nice to miteu
    Reply