no fucking license
Bookmark

Ladka Ladki Aur Pati Patni Jokes लड़का लड़की और पति पत्नी जोक्स

भारतीय महिलाओं की दो पसंद?
गप्पें और
गोलगप्पे।
ladka-ladki-aur-pati-patni-jokes
छोटा सा हार्टअटैक तब आ जाता है
जब घर वाले कहते हैं,
तुम्हारे बारे में कुछ पता चला है।
😀😀
😯😯

👸 Ladka Ladki Aur Pati Patni Jokes 😎 लड़का लड़की और पति पत्नी जोक्स👧

जब कोई बात बिगड़ जाए
जब कोई मुश्किल पड़ जाए
कोई घंटा साथ नहीं देगा
ओ हम नवा।
😆😆
😋😋
मेरे लिए आज कल दूर दूर से
रिश्ते आ रहे हैं,
क्योंकि नज़दीक वालों को
मेरी हरकतों का पता है।
😎😎
😙😙
आज का महा ज्ञान:
एक हाथ में मक्खन रखें,
एक हाथ में चुना रखें,
जब जैसा मौका मिले
लगाते चलें,
सफ़लता आपके कदम चूमेगी।
ladka-ladki-aur-pati-patni-jokes

Pati Patni Jokes👧🙍

पार्टी में सुन्दर लड़की से हंस हंस कर बातें कर रहे
पति के पास पत्नी आई और बोली
पत्नी : चलिए, घर चल कर में आपकी
चोट पर Iodex लगा दुंगी।
पति : पर मुझे चोट कहां लगी है?
पत्नी : अभी हम भी घर कहां पहुंचे हैं ?
😗😗
😇😇
बड़े काम की बात:
जब मम्मी के हाथों में चप्पल नजर आए तो,
सबसे पहले हाथ में जो मोबाईल है,
उसे रख देना चाहिए।
😉😉
😯😯
आजकल मच्छरों ने भी रात की प्राइवेसी बिलकुल खत्म कर दी है,
डिस्पले अॉन करते ही पढ़ने आ जाते हैं।
😼😼
😨😨
अमेरिकन: हमारे देश में सब लोग राईट साइड से गाड़ी चलाते हैं,
तुम्हारे देश में क्या सिस्टम है ?
इन्डियन: ऐसा कुछ फिक्स नहीं है,
मतलब सामने वाला किस साइड से आरहा है
उस हिसाब से ऐडजस्ट कर लेते हैं।
☺☺
🙂🙂
ज्ञानी बाबा ने कहा:
पढ़े लिखे और अच्छे लोगों को
भले ही ज़्यादा इज़्ज़त ना दें लेकिन
अनपढ़ और छिछोरों को
हमेशा भरपूर इज़्ज़त दिया करें
ना जाने कल कौन सा मंत्री बन बैठे।
ladka-ladki-aur-pati-patni-jokes
जब लड़की अपने, पिता के घर होती है,
रानी बन कर रहती है,
पहली बार ससुराल जाती है,
लक्ष्मी बनकर जाती है,
और ससुराल में काम कऱते-करते
बाई बन जाती है
इस तरह लड़कियाँ रानी लक्ष्मी बाई बन जाती हैं,
और फिर वो पति को अंग्रेज समझ कर
बिना तलवार के ही इतना परेशान कर देती है कि
बेचारा पति, अंग्रेज न हो कर भी
अंग्रेजी लेना शुरू कर देता है।

👱👱
👧👧
सर्दी आ रही है,
1 नवम्बर से पहले
अपनी नाक आधार कार्ड से लिंक करवालें,
नहीं तो नाक बंद हो सकती है।
🙏🙏
😡😡
एक मंदिर के बाहर नोटिस लगा था
कृपया अपनी बीवी को संभाल कर रखें
भीड़ में उसके खो जाने पर कहीं
आपको ये गलतफहमी ना हो जाए कि
भगवान ने आपकी सुन ली।
ladka-ladki-aur-pati-patni-jokes
गर्मी बढ़ती ही जा रही है,
कृपया जब भी फ्रीज़ से पानी निकाल कर
पियें, तो वापस भर कर रख दें,
नहीं तो लेक्चर पानी पर शुरू होगा
और मोबाइल, पढ़ाई और जान
जानू पर जा कर खत्म होगा।
😜😜
🙇🙇
कुछ लोग इतनी गहरी बात लिखते हैं की,
आप उसमें कूद के जान भी दे सकते हैं।
😴😴
😔😔

Ladka Ladki Aur Pati Patni Jokes😟😞

इतना संस्कार वाला कलयुग
आ गया है कि
लड़की कि विदाई के वक्त
माँ-बाप से ज्यादा
तो मोहल्ले के लड़के
रो देते हैं।
😇😇
🙍🙍
अभी मैंने खुद को शीशे में देखा तो
पता चला कि,
दुनिया में मासूम लोग,
आज भी ज़िंदा हैं।
😯😯
☺☺
मौसम रिपोर्ट:
10 बजे 28 डिग्री
11 बजे 34 डिग्री
12 बजे 40 डिग्री
1 बजे 44 डिग्री
तेरे ज़ुल्मों सितम का जरिया हो गया हूँ,
ऐ गर्मी कुछ तो रहम कर
मैं गोरा से करियर हो गया हूँ।
ladka-ladki-aur-pati-patni-jokes
इज्जत की वाट लगा दी:
एक पुराने दोस्त का फोन आता है
मैंने पूछा वाह, यार आज बहुत दिन बाद याद किया?
दोस्त- अरे नहीं यार, गलती से लग गया था।
😏😏
😁😁
CA की पत्नी ने पुछा- क्यों जी, ये महंगाई दर क्या होती है ?
CA- पहले तुम्हारी कमर 28 थी और वजन था 45 किलो,
अब तुम्हारी कमर है 38 और वजन है 75 किलो,
अब तुम्हारे पास सब कुछ पहले से ज्यादा है
फिर भी वैल्यू कम है,
यही मंहगाई दर है।
Moral- अर्थशास्त्र उतना कठिन नहीं है यदि
सही उदाहरण देकर समझाया जाए।

😜😜
🙂🙂
पता नहीं क्या गलती हे गयी,
पिछले साल गर्लफ्रेंड के लिए
फॉर्म भरा था,
अब तक नहीं मिली।
😛😛
Sharing Is Caring
Post a Comment

Post a Comment