तेरी याद में आंसुओं का समुंदर बना लिया,
तन्हाई के शहर में अपना घर बना लिया,
सुना है लोग पूजते हैं पत्थर को,
इसलिए तुमसे जुदा होने के बाद दिल को पत्थर बना लिया।
मत करो कोई वादा जिसे तुम निभा न सको,
मत चाहो किसी को इतना कि उसे भुला न सको,
प्यार कहाँ किसी का पूरा होता है,
इसका तो पहला अक्षर ही अधूरा होता है।
💔💔
ये भी पढ़ें:
काश एक दिन ऐसा भी आए,
वक़्त का हर पल थम जाए,
सामने मेरे बस तुम ही रहो,
और सारी उम्र गुज़र जाए।
बिकता है ग़म इश्क़ के बाजार में,
हज़ारों दर्द छुपे हैं एक छोटे से इनकार में,
वो क्या समझेंगे प्यार की कशिश को,
जिन्होंने फ़र्क ही नहीं समझा पसन्द और प्यार में।
🌷🌷🌷
💐Dilwalon Ke Liye Pyar Bhari Shayari 💐दिलवालों के लिए प्यार भरी शायरी💐
अदा क़ातिल, निगाह क़ातिल,
ज़ुबाँ क़ातिल, बयां क़ातिल,
बता क़ातिल कहां जाऊं,
जहां जाऊं वहां क़ातिल।
काश तुम चाँद और मैं तारा होता,
आसमाँ पर एक घर हमारा होता,
लोग तुम्हें दूर बहुत दूर से देखते,
और तुम्हें छूने का हक़ बस हमारा होता।
💟💟💖
आंखों में आज फिर मेरी नमी है,
तेरी कमी है सिर्फ तेरी कमी है,
चाहत का आसमान है बांहों में मेरी,
है दूर मुझसे तू मेरी ज़मीं है।
आपको भूल जाएं यह नामुमकिन सी बात है,
आपको ना हो यकीन यह और बात है,
जब तक रहेंगी सांसें तब तक रहोगे याद,
अगर सांसें ही टूट जाएं तो यह और बात है।
💘💘💘
उस ख़्याल पर ही मुझे प्यार आ जाता है,
ज़िक्र जिसमें तेरा एक बार आ जाता है।
आंसू आ जाते हैं आंखों में,
पर लबों पे हंसी लानी पड़ती है,
यह मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारों,
जिससे करो उसी से छुपानी पड़ती है।
💓💓💓
अंदाज़ अपना देखते हैं आईने में वो,
और ये भी देखते हैं कोई देखता न हो।
💞💞💞
किसी एक से करो प्यार इतना
की किसी और को चाहने की गुंजाइश न रहे,
वह मुस्कुरा दे आपको देख कर एक बार
तो ज़िन्दगी में और कोई ख्वाहिश ना रहे।
💝💟💝
🌹प्यार भरी शायरी दिलवालों की🌹Pyar Bhari Shayari 🌹
सिर्फ़ ख़्वाब होते तो क्या बात होती,
आप तो ख्वाहिश बन बैठे, वो भी बेइंतहा।
💕💕💕
सजते दिल के तराने बहुत हैं,
ज़िन्दगी जीने के बहाने बहुत हैं,
आप हमेशा मुस्कुराते रहो,
आपकी मुस्कुराहट के दीवाने बहुत हैं।
🌹🌹🌹
अंदर कोई झांके तो टुकड़ों में मिलेंगे,
ये हंसता हुआ चेहरा तो ज़माने के लिए है।
तेरे लिए चले थे हम
तेरे लिए ठहर गए,
तूने कहा तो जी उठे
तूने कहा तो मर गए।
ये भी पढ़ें:
दिल की आवाज़ को इज़हार कहते हैं,
झुकी निगाहों को इक़रार कहते हैं,
सिर्फ पाने का नाम इश्क़ नहीं होता,
बहुत कुछ खो देने को भी प्यार कहते हैं।
💙💜
Hello Friends, अगर शायरी अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दूसरे दोस्तों के साथ भी शेयर करें..
Sharing Is Caring
Post a Comment