😹Funny Jokes😹
लिप्स किस के बाद लड़की थक गई,
लड़के से पानी के लिए पूछा,
उसने बैग में से पानी का बोतल दिया,
लड़की ने पूछा पानी जूठा तो नहीं है ना, आज एकादशी है।
इसे कहते हैं एक्स्ट्रा संस्कार।
👦👸
लड़कियों के लिए दुनिया की
सबसे भयानक धमकी:
ज़्यादा परेशान करोगे तो
तुमसे शादी कर लुंगी।
पत्नी को मैसेज में लिखना था प्रियात्मा,
गलती से टाइप हो गया प्रेतआत्मा,
मैसेज भी सेंड हो गया।
आज घर जाऊं या न जाऊं?
सलाह चाहिए।
😥😥
वैलेंटाइन डे पर गर्लफ्रैंड नहीं है तो
उदास क्यों होते हो
गांधी जयंती पर गांधी जी कहाँ होते हैं।
😋😘
👸Ladka Ladki Funny Jokes👦
भले ही फरवरी साल का सबसे छोटा महीना होता है,
लेकिन इसका एक एक दिन
सिंगल लड़कों की छाती पर
कोड़े बरसता है।
😜😜
पांच हज़ार की घड़ी पांच सौ में बेच कर
तीनों गर्लफ्रैंड को वैलेंटाइन गिफ्ट देकर आया हूँ,
अब वो कमीना दोस्त
मुझे ढूंढ़ता फिर रहा है
जिसकी घड़ी थी।
😸😸
लड़का- अंकल एक रोज़ दे दीजीये,
दुकानदार- तुम? तुम शर्मा जी के बेटे हो ना?
लड़का- जी और साथ में कुछ गेंदे के फूल भी दे दीजीये
घर पे पूजा है आज।
😇😥
लोग जानू के लिए गिफ्ट ढूंढ़ रहे हैं,
और हम
गिफ्ट के लिए
जानू को ढूंढ़ रहे हैं।
टीचर- डेट और तारीख में क्या फर्क है
पप्पू- सर डेट में गर्लफ्रैंड के साथ जाते हैं
और तारीख में वकील के साथ।
😁😁
💀Funny Jokes💀
👩Kisi K Pas Extra Girlfriend Hai Kya👦
ज़रूरी सूचना:
किसी के पास एक्स्ट्रा गर्लफ्रैंड हो
या किसी लड़की की सहेली सिंगल पड़ी हो
तो वैलेंटाइन डे के लिए मुझे दे सकते हो,
इसका पुण्य भी भूखे को भोजन
और प्यासे को पानी देने के बराबर माना जाता है।
😜😜
साला अजीब कंफ्यूज़न है
जिसने दारू बनाई
वो माल्या कर्ज़े में,
जिसने दारू बनाने के लिए कर्ज दिया
वो बैंक कर्ज़े में,
जिसने दारू पी
वो बेवड़ा भी कर्ज़े में,
तो फिर पैसा गया कहाँ?
😠😠
पति- आज सब्ज़ी ठीक नहीं बनी है।
पत्नी- चुप चाप खा लो,
इसी सब्ज़ी को फेसबुक पर 590 लाइक्स मिले हैं,
और 300 लोगों ने कमेंट में यम्मी भी लिखा है,
पर आपके तो नखरे ही अलग हैं।
ये भी पढ़ें:
⏩ लोग बोलते हैं लड़की हंसी तो फंसी
⏩ कुंवारेपन की हालत ना पूछो जनाब
⏩ शायरी की डायरी
⏩ रोचक जानकारियां दुनियां भर की
⏩ लोग बोलते हैं लड़की हंसी तो फंसी
⏩ कुंवारेपन की हालत ना पूछो जनाब
⏩ शायरी की डायरी
⏩ रोचक जानकारियां दुनियां भर की
आज का ज्ञान:
बहू अगर नींबू खा रही हो तो
ज़रूरी नहीं कि कोई खुशखबरी हो,
ज़माना बदल गया है,
हो सकता है वो
रात की उतार रही हो।
👸Ladka Ladki Funny Jokes👦
Saheli Ka BoyFriend
आज कल लड़के शादी के लिए
लड़की देखने खुद नहीं जाते, बल्कि
अपने माँ बाप को भेज देते हैं,
डरते हैं लड़की कहीं ये ना कह दे कि
ये तो मेरी सहेली का बॉयफ्रेंड है।
😍😍
Sharing Is Caring
Post a Comment