no fucking license
Bookmark

Masti Bhare Jokes, हर तरह के चुटकुले

Masti Bhare Jokes

मोहब्बत हमने उसी दिन छोड़ दी थी ग़ालिब...
जब उसने कहा था कि
पप्पियों के पैसे अलग
और झप्पियों के अलग..।
👦👩👦
अच्छी खासी Chatting होती थी उससे,
फिर एक दिन उसने
चलो अब सोती हूं की जगह
सोता हूं लिख दिया
कमीना कहीं का।
masti-bhare-jokes

Masti Bhare Jokes👸👸👸

अर्ज़ किया है....
नार्मल फ्रेंड थी वो मेरी..
अचानक से मेरे लिए खास हो गई
नार्मल फ्रेंड थी वो मेरी..
अचानक से मेरे लिए खास हो गयी...
ज़िन्दगी भर fail होती थी...
but
कमीनी pregnancy टेस्ट में पास हो गई।
😇😇😇
यूँ तो हर बार आयी सफलता
मेरे क़दम चूमने,
पर मोज़े सूंघ के भाग गई।
😸😸😸

एक लडका एक लडकी को देख के बोला- वाह क्या माल है,
लडकी हंसी और बोली- माल तो झकास है, पर है तो तेरे जीजा की न कमीने।
😁😁 😍

जेल गई हनी प्रीत।
अब कैदियों को भी मिलेगा दूध।
नोट- दोनों खबरें अलग-अलग हैं।
😂😂😂

अर्ज़ किया है
ज़रा गौर फरमाइए..
जब देखा उन्होंने तिरछी नज़र से,
क़सम ख़ुदा की मदहोश हो गए हम,
पर जब पता चला
नज़र पर्मानेंट तिरछी है,
वहीं खड़े-खड़े बेहोश हो गए हम।
😁😁😄😄
😘😍


अक्सर तेरी यादें
मुझे ऐसे घेर लेती हैं, जैसे
रेलवे स्टेशन पर किसी यात्री को
5-7 ऑटो वाले।
masti-bhare-jokes
बहुत दिनों बाद,
आज फोन पर उसकी आवाज सुनी तो,
दिल ने धडकते हुए कहा,
जल्दी याद कर कौन सी वाली है।
😂😇😍

Masti Bhare Jokes, चुटकुले

लडकी दुकानदार से- भैया क्या आपके पास ऐसा कार्ड है जिस पर लिखा हो
You Are My First And Last Love
दुकानदार- हां है,
लडकी- ठीक है दस पीस दे दीजिए।
😵😵😷😷
😦😧


लडका- चलो किसी वीरान जगह पर चलते हैं
लडकी- तुम मुझे छेडोगे तो नहीं
लडका- नहीं बाबा
लडकी- मेरे साथ कुछ उल्टी सीधी हरकत तो नहीं करोगे
लडका- नहीं यार ऐसा कुछ भी नहीं करुंगा,
लडकी- तो फिर रहने दो, मेरे जाने से क्या फायदा।
😏😏😤
😭😭😭
सुनो
तौबा करो मेरे पोस्ट से,
जितना पढ़ती जाओगी
मुझ पे मरती जाओगी।
👦👦👦

Girls hostel में आग लग गई,
आग बुझाने में boys hostel के लडकों का काफी सहयोग रहा
आग पे काबू पा लिया गया है,
अब लडकों पे काबू पाने की कोशिश कि जा रही है।
😛😜😛

पता नहीं ज़िन्दगी में वो दिन कब आएगा
जब कोई कहेगी
खाना खा लीजये
वरना मैं भी नहीं खाऊँगी।
masti-bhare-jokes

एक बच्चा अपनी मम्मी के साथ जा रहा था,
एक जगह रुक कर बच्चा जिद करने लगा,
मम्मी मुझे फुलझड़ी चाहिए
मम्मी- बेटा यहां पर फुलझड़ी नहीं मिलती, यह तो girls hostel है
बच्चा- लेकिन पापा तो बोलते हैं कि सारी फुलझड़ियां यहीं पर मिलती हैं।
👯👯👸💇
हर तरह के चुटकुले, Masti Bhare Jokes
Sharing Is Caring
Post a Comment

Post a Comment