Jokes Unlimited, चुटकुलों का खजाना, जोक्स अनलिमिटेड
Funny Jokes
इक्कीसवीं सदी का विचार:जिसकी हेल्प कोई नहीं करता,
उसकी हेल्प गूगल करता है।
😁😁
Funny Jokes
ज़िन्दगी में हमेशा खुश रहो,
गाते रहो,
मुस्कुराते रहो,
ताकि
किसी को ये पता न चले,
की
तुम शादीशुदा हो।
😁😁😁
😉😉
Jokes
वहम की दवाईऔर
बिना नखरे की लुगाई
अभी तक लांच ही नही हुई।
💇💇
Jokes Unlimited
पत्नी (अपनी सहेली से):जब मेरे पति रात को घर आते हैं
तो उनकी कमीज़ पर लाल निशान लगे होते हैं।
और पूछने पर कहते हैं कि
टमाटर सॉस के निशान हैं,
तुम्ही बताओ मुझे क्या करना चाहिए??
सहेली: उस टमाटर को ढूंढकर
उसकी चटनी बनानी चाहिए।
Jokes
लेकिन आज भी
दर्द भरे गाने सुनकर ऐसा लगता है जैसे
चार-पांच एक साथ छोड़ कर चली गयी हो।
😫😫😁😁
😛😛😛
Jokes Unlimited
लाशें बिछा दूंगा लाशें..ऐसा बोलने वालों को भी मैंने
शादी के बाद बीवी का बिस्तर बिछाते देखा है।
😖😖😠
😠😠😠
Jokes
बंदर और आदमी में क्या फर्क है???
जवाब: बंदर डाल "पर'' कूदता है,
और
आदमी डाल "कर" कूदता है।
😂😂
😇😇
Jokes
स्कूल के दिनों की यादें
स्कूल के दिनों की यादें
पेपर छूटने के बाद
दोस्तों के सॉल्व किये गए मैथ्स का आंसर
0.8 है या 0.08
इस पर बहस होती रहती थी,
और मैं चुपचाप सोचता रहता
साला
मेरा आंसर
1700 कहाँ से आया???
😇😇😇
😇😇😇
Jokes
सास- दामाद जी, कब वापस जा रहे हो
दामाद- क्या
सास- बहुत दिन हो गए।
दामाद- आपकी बेटी तो छः छः महीने मेरे यहाँ रहती है।
सास- वो तो वहां ब्याही गई है
दामाद- तो मैं क्या यहां अपहरण करके लाया गया हूँ।
😕😕
Jokes
बचपन की बात
बचपन में डराया जाता था कि
मेंढक को पत्थर मारोगे तो गूंगी पत्नी मिलेगी।
कितना डरते थे तब..
अब लगता है काश मार ही दिया होता।
😷😷😥😥
😮😮
Jokes Unlimited
Biwi ka khaufखौफ क्या होता है
ये उस इंसान से पूछो
जो अपना मोबाइल
बीवी के पास भूल गया हो।
😂😂😂
पड़ोसन बोली तुमसे अच्छा तो रावण था
😊😊😊
डूब मरने का मन कर रहा है आज तो,
पड़ोसन बोली तुमसे अच्छा तो रावण था,
विदेश से आया और अपहरण कर ले गया
और तुमसे एक दीवार नहीं फांदी जाती।
😵😵
😰😰😰
♥
images: google, facebook
Sharing Is Caring
Post a Comment