no fucking license
Bookmark

Desi Jokes, Mujhe Mat Padhna Warna Hanste Hanste Pagal Ho jaoge

Jokes unlimited, चुटकुले, Mujhe mat padhna warna hanste hanste pagal hojaoge

बच्चा- मम्मी मुझे एक छोटा भाई चाहिए
मां- बेटा तुम्हारे पापा विदेश में हैं, जब वो आएंगे तब सोचेंगे।
बच्चा- क्यो  ना पापा को सरप्राइज दिया जाए?
मां- चुप कमीने, तू वैसे भी उनके लिए सरप्राइज ही है, अब और नहीं।
😇😇😇😇

मैं उसे देखता रहा
वो मुझे देखती रही
दिल तो पिघला ही पिघला
साली आइसक्रीम भी पिघल गई।
desi-jokes-mujhe-mat-padhna

😍Jokes Desi😂

लडकों के बारे में सबसे बड़ा अंधविश्वास- इसकी शादी करवा दो सुधर जाएगा 😀😄
😎😎
😋😋


शादी उसी से करना जिसके लिए दिल ❤ राजी हो😌,
वरना घर वाले तो कटरीना तक के लिए राजी नहीं होते 😂😂
😉😉
😯😯

क्या आप जानते हैं:
भारत मे कुल 3256479807 लोग
अलसी हैं,
इनमें से कुछ लोग तो इतने अलसी हैं कि
उन्होंने अभी ऊपर लिखी संख्या भी नहीं पढ़ी,
ना मुन्ना ना, अब मत पढ़
तेरी गिनती हो गई है इसमें।
😜😜

सीधी बात:
कुछ लोगों को आपकी याद बस तब आती है
जब चमत्कारिक मैसेज भेजने को
11 लोग ना मिल रहे हों।

👩Desi Jokes, Mujhe Mat Padhna👸

एक मन्दिर की दीवार पे लिखा था- पाप करके थक गए हो तो अन्दर आ जाओ,
नीचे एक लडकी लिपिस्टिक से लिख गई- और अगर नहीं थके हो तो मन्दिर के पीछे आ जाओ💄💄
💓💓

डिअर मच्छर,
ये जो तुम रोज़ मेरा 50 Ml खून पीते हो ना
उसमें 49 Ml अल्कोहल होता है,
ना पिया करो,
फेफड़ा ख़राब हो जाएगा।

मी- 6 बजे कॉल क्यों किया था?
ही- यार मेरा एक्सीडेंट हो गया था।
मी- ओह, आइंदा से ख्याल रखना
ही- हां यार अब ठीक से बाइक चलाऊंगा
मी- नहीं बे, 6 बजे कॉल करके
नींद खराब नहीं करना।
😁😁
Jokes:
Apna bacha roye to dil me dard hota hai,
Aur doosre ka roye to sir me,
Apni biwi roye to sir me dard hota hai,
Aur doosre ki biwi roye to dil me..😍😍
desi-jokes-mujhe-mat-padhna

सुनता हूं कि अगर 😎दिल से आँखें बंद करो तो उसका चेहरा दिखता है जो आपसे प्यार करता है,
सो मैने भी try किया
लेकिन मेरे को तो नींद आ गई रे😕😕
😴😴
😇😇
Jokes
कौन कहता है मर्द को दर्द नहीं होता,
दोनों पैरों के बीच में एक लात मारो
जिसे दर्द नहीं होगा, वह मर्द नहीं होगा💪💪
😇😇
Jokes
एक सच्ची GF वो नहीं होती जो कहे- मैं तेरी किस्मत में नहीं, तुम मुझे भूल जाओ 😒😒
एक सच्ची GF तो वो होती है जो कहे- तू पढ़ाई पर ध्यान दे, placement के बाद घर से उठा लेना😁😁
😘😘
😘😘

स्कूल लाइफ:
हिंदी टीचर- वहां एक सुंदर लड़की खड़ी है,
इसको दूसरे शब्दों में कहो।
पप्पू- वहां देखो कमीनो,
तूम्हारी भाभी खड़ी है।
👩👩

ही- मैं राजनीति में हूं और
काफ़ी ईमानदार हूं।
शी- मैं कॉल गर्ल हूं और
वर्जिन हूं।
👸👸
Desi Jokes
ज़िन्दगी मे सबसे ज़्यादा खुशी तो तब मिलती है जब Mummy कहती है,
दिमाग तो बहुत है इसका बस पढ़ता ही नही है😊😊
😆😆

लडकों का दिमाग 24 घण्टे काम करता है,,वो सिर्फ 2 बार ही बंद होता है,
पहला exam के समय और दूसरा बीवी पसंद करते समय😊😊
😤😤
desi-jokes-mujhe-mat-padhna
मुहब्बत की राहों में दर्द ही दर्द मिलेगा,
सोच रहा हु उस रास्ते पर मेडिकल स्टोर खोल लूं,
मस्त चलेगा✍✍
😯😯
😜😜
Desi Jokes
Breaking News
दुल्हन ने शराब पिये हुए दूल्हे की बारात लौटाई
.
.
.
.
इसको देखकर कई शादी शुदा सोच रहे हैं
....
.....
काश। उस दिन हम भी पी कर गए होते
😁😁😁😁

एक चुटकुला जो दरअसल चुटकुला नहीं है:
रात को अकेली जाती हुई कुत्ती
5-6 कुत्तों को देख कर घबरा गई,
कुत्तों ने कहा आराम से जाओ
हम कुत्ते हैं इंसान नहीं।
Koi jakar in sadkon pr board lagane
walon ko samjhao...
Har jagah likhte hai
Ghar par apka koi intzar kar raha hai..
Banda gaadi aur tez chalata hai,
k pata nahi kaun milne aaya hai.
🚵🚵
Agar likha jaye
Ghar par biwi intzar kar rahi hai,
to bande ki speed khud ba khud kam ho jaegi...😆😆
Sharing Is Caring
Post a Comment

Post a Comment