no fucking license
Bookmark

Lips Facts, होंठों से जानें किसी महिला का चरित्र, भाग्य, स्वभाव और बहुत कुछ

होंठों से जानें किसी महिला का चरित्र, भाग्य और बहुत कुछ, Lips Facts

दोस्तो यह लेख मनोविज्ञान और ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है, इस सीरीज़ में हम विस्तार से जानेंगे स्त्री शरीर की बनावट और उनके रहस्यो के बारे में !
कहते हैं नारी को समझ पाना बहुत मुश्किल होता है, है भी ! Lips Facts
लेकिन इस पूरे लेख को अगर आप ध्यान पूर्वक पढेंगे तो आसानी से किसी स्त्री के मात्र अंगों की बनावट देख कर ही उनके बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं,
जैसे उनका स्वभाव, उनका चरित्र, भाग्य और भी बहुत कुछ ! पर ये जरूरी नहीं कि इस लेख की हर बात हर स्त्री पर फिट बैठे !
Lips_facts

Lips facts.... इस सीरीज़ के अगले अंकों में बताएंगे महिला के बालों से, चेहरे से, छाती से, मुस्कुराहट से, चलने फिरने के तरीकों से जानें उनकी हर बात !

इस अंक में जानते हैं होंठों के रहस्य

काले होंठ Lips black

जिस स्त्री के होंठ काले हों वह बुद्धिमान, पढ़ने में तेज, अधिक वार्तालाप करने वाली, तेज तर्रार व अपने पति की सेवा करने वाली होती है। ऐसी स्त्रियों की तार्किक क्षमता काफी बलवती होती है।

मोटे होंठ (Lips facts)

ऐसी स्त्री झागड़ालू प्रवृति की होती है तथा इनके स्वभाव में हमेशा तीखापन बना रहता है। ये अपने तुनकमिजाज के कारण सबसे घुलमिल नहीं पाती है जिसके कारण कभी-कभी तनाव ग्रस्त भी हो जाती है।

लाल होंठ Red Lips

यदि किसी सत्री के होंठ एकदम सुर्ख लाल रंग के हो, वह सुन्दर एंव बुद्धिमान पुत्रो को जन्म देने वाली होती है। ऐसी स्त्रियां ग्रह कार्यो में काफी दक्ष मानी जाती है। यदि ये अधिक शिक्षा ग्रहण कर लें तो इनमें अहंकार की भावना भी बलवती हो जाती है।

Lips_facts

होंठ के नीचे हलके महीन बाल

जिस स्त्री के नीचे वाले होंठों पे महीन बाल हों वह स्त्री अपने सास, श्वसुर की सेवा करने वाली तथा अपने पति प्रसन्न करने वाली होती है। ये कलात्मक कार्यो में काफी निपुण मानी जाती है।
पहाड़ो की यात्रा करना इनका विशेष शौक होता है।

पतले होंठ

यदि किसी स्त्री के होंठ lips बहुत पतले एंव हल्के लाल रंग हो, वह स्त्रियां बहुत महत्वाकांक्षी होती है। ये अपने कैरियर के प्रति काफी सजग एंव सकारात्मक रहती है। पति के प्रति काफी लगाव एंव सहानुभूति रखने वाली होती है।

कामुक होंठ

जिन महिलाओं के होंठ lips कामुक या जरूरत से ज्‍यादा आकर्षक होते हैं, वह काफी बुद्धिमान और बेबाक होती हैं। बहुत दयालू, ईमानदार और दूसरों की इज्‍जत करती हैं। आगे चलकर बहुत उन्‍नति प्राप्‍त करती हैं और परिवार में खुशियां लाती हैं।

जंगली होंठ

जिनके होंठ lips जंगली यानी लंबे व बड़े मुंह वाले हों, वो जरूरत से ज्‍यादा ख्‍याति प्राप्‍त करती हैं। बिना कोई ज्‍यादा प्रयास किये ही आकर्षण का केंद्र बन जाती हैं। बिजनेस में सफलता मिलती है और खास तौर से मनोरंजन जगत में ये ख्‍याति प्राप्‍त करती हैं। हालांकि अपनी सफलता के लिये अपने अंदर के जंगली व्‍यवहार को दबाना पड़ता है।

चेरी के समान होंठ

यदि किसी के होंठ lips सुर्ख लाल व ऊपर की ओर उठे हुए, व हलके गोलाकार हों, बिलकुल चेरी के समान, तो ऐसी महिलाओं की इच्‍छाएं कभी खत्‍म नहीं होतीं। हर चीज पाने की प्रबल इच्‍छा रखने वाली ये महिलाएं बेहद परफेक्‍ट होती हैा और बुद्धिमान भी। साथ ही दूसरों को समझने की क्षमता अधिक होती है। मित्रों व जीवनसाथी के प्रति बेहद वफादार होती हैं। ये दूसरों की काउंसिलिंग बहुत ही अच्‍छे ढंग से करती हैं। ये प्रभावशाली होती हैं।

ज्वलंतशील होंठ

बड़े व हलके चौड़े होंठ lips, जो सामने वाले को एकदम से आकर्षित करें, या यूं कहिये कि प्रेम की आग पैदा करें ऐसी महिलाएं बहुत रिजर्व रहती हैं। लेकिन हां प्रेम के मामले में ये अपने लाइफपार्टनर को कभी किसी भी मामले में निराश नहीं करतीं।

आग की टिप जैसे होंठ

पतले होंठ जो आगे की ओर झुके हों, मुंह बंद करने पर दोनों होंठों के बीच हलका सा गैप दिखाई दे, ऐसी महिलाएं स्‍वतंत्र रहना पसंद करती हैं। ये किसी के दबाव में आकर कोई काम नहीं करतीं। ये स्त्रियां बेहद ईमानदार होती हैं। और हमेशा खुश रहना पसंद करती हैं।

घुमावदार होंठ

यदि किसी महिला के होंठ lips ऊपर की ओर उठे हुए एवं घुमावदार हैं तो वह महिलाएं जल्‍दी अपने रहस्‍य किसी से नहीं बतातीं। ये महिलाएं आर्थिक रूप से हमेशा मजबूत रहती हैं। बैंकिंग सेक्‍टर में गईं तो ऊंचा पद जरूर मिलता है।
Lips Facts
निचला होंठ मोटा

जिन महिलाओं का निचला होंठ lips मोटा हो, ऐसी महिलाएं प्यार पानेवाली होती हैं। ये लोगों से जितना प्यार भी करती हैं, उससे ज्यादा इन्हें मिलता है।

मुरझाए हुए होंठ

मुरझाए हुए होंठ का मतलब है कि ये महिलाएं कठिन परिश्रम करने वाली होती हैं। इन्हें अपनी कोई परवाह नहीं रहती।

छोटे होंठ

छोटे होंठ lips वाली महिलाएं स्वभाव से काफी सख्त होती हैं।

निचला होंठ बाहर की तरफ़ निकला हो

यदि निचला होंठlips यदि बाहर की तरफ निकला हो तो कहा जाता है कि वह महिला मुंहफट और ताने मारने वाली होती हैं।

होंठ का आकार दिल की तरह हो

जिन महिलाओं के होंठ lips का आकार दिल की तरह हो वे महिलाएं काफी सेंशुअल, सेक्सी और कॉन्फिडेंट होती हैं।

~
दोस्तो अगर यह पोस्ट अच्छा लगा तो हमें Follow ज़रूर करें
या अगर कोई सुझाव हो या कुछ पूछना हो तो comment करें !
.
हम बहुत जल्द हाजिर होंगे शरीर के दूसरे अंगों और कु नए नए रहस्यों के साथ !!
🌷
Image source: Google.com, Facebook
Sharing Is Caring
Post a Comment

Post a Comment