महिला के बालों से जाने उनका स्वभाव, चरित्र, भाग्य और बहुत कुछ ! Human hair, hair facts
शरीर के अंगों की बनावट से जानें नारी के रहस्य.. सीरीज में आपका स्वागत है !! Human hairदोस्तो पिछले अंक में हमने बताया था महिला के होंठों के रहस्य के बारे में,
आशा है पोस्ट आपको पसंद आया होगा !
आज के इस अंक मे हम बताएंगे महिला के बालों के बारे में !
वैसे तो किसी महिला का हर अंग सुन्दर और खूबसूरत होता है, चाहे चेहरा हो बाल हो, होंठ हो, कमर हो, आदि...
लेकिन यह भी सच है कि सबसे पहले किसी पुरुष की नजर महिलाओं की छाती और बालों पर ही जाती है
इस सीरीज के अगले अंकों में हम शरीर के दूसरे हिस्सों के बारे में भी विस्तार से बताएंगे, साथ में महिलाओं की सोच और उनके मनोविज्ञान के बारे में भी बताएंगे,
बस आपका प्यार और सहयोग चाहिए !!
Facts about human hair
बालों से जानें किसी महिला के बारे में बहुत कुछ Human hair
बाल काले और बिल्कुल सीधे black and straight hair
जिन महिलाओं के बाल काले और बिल्कुल सीधे होते हैं वे स्पष्ट ख्याल की होती हैं। उन्हें बात घुमा फिराकर कहना और समझना नहीं आता, वे जैसा सोचती हैं उन्हीं विचारों को अपने आस-पास फैला भी डालती हैं। ऐसी महिलाएं ज्यादातर सरल और खुले विचारों वाली होती हैं !सुनहरे बाल
जिन महिलाओं के बाल पैदाइशी सुनहरे होते हैं, उन्हें देखकर आप इतना तो जरूर कह सकते हैं कि वे अक्सर अपने दुर्बल और कमजोर शरीर को लेकर परेशान रहती हैं। हालांकि, यह भी सच है कि ऐसी महिलाएं ज्ञानी होती हैं और स्वभाव से बेहद सरल होती हैं !जिनके बाल काले और कर्ल लिए होते हैं
जिनके बाल काले और कर्ल लिए होते हैं ऐसी महिलाएं जिंदगी को लेकर आशावादी होती हैं,स्वभाव से संकोची तो होती हैं, लेकिन मेहनत और मुश्किलों से वे कभी घबरातीं नहीं हैं,जीवन में खुशियों और स्नेह को अहमियत देकर ही आगे बढ़ना इन्हें पसंद है.
ब्राइट रेड कलर के बाल bright red hair
जिनके बाल ब्राइट रेड कलर के होते हैं वो काफी तीक्ष्ण बुद्धि वाली होती हैं, आपके कुछ बोलने से पहले ही उनका दिमाग आपसे भी दूर पहुंच सकता है। इसलिए इन्हें अपने हिसाब से आंकना सही नहीं !
भूरे बाल
भूरे बाल वाली महिलाएं काफी इमोशनल और रोमांटिक किस्म की होती हैं। प्यार में धोखा भी इन्हें क्सर मिलता है,वैसे जीवन को आजाद ख्यालों के साथ जीना ही इन्हें पसंद है। अपनी जिम्मेदारियों को लेकर काफी सजग होती हैं ये।
रेड हेयर red hair
रेड हेयर वाली महिलाएं काफी साहसी होती हैं और कुछ झगड़ालू भी। ऐसे लोग बात-बात पर गुस्सा हो जाते हैं। रेड हेयर वाली महिलाएं स्वभाव से थोड़ी कठोर होती हैं।बाल गहरे भूरे और सॉफ्ट soft hair
जिन महिलाओं के बाल गहरे भूरे और सॉफ्ट होते हैं वे अक्चसर सबकी चहेती होती हैं, किसी को भी अपनी तरफ खींचने की इनमें गज़ब की ताकत होती है। इनमें कॉन्फिडेंस भी खूब रहता है और ये सेंसिबल होती हैं।
पतले और दोमुंहे बाल
पतले और दोमुंहे बाल वाली महिलाएं जिंदगी को लेकर उदासीन होती हैं और अपनी तबीयत को लेकर अक्सर ही परेशान रहती हैं !
घने और लहरदार बाल
घने और लहरदार बाल वाली महिलाएं स्वभाव से परायः ज़िद्दी होती हैं, किसी भी काम को करने से पहले उसके बारे में सोच-विचार करना इन्हें बेवकूफी ही लगता है। वैसे सच यह भी है कि ये अपने मन की करती हैं और कामुक प्रवृत्ति की होती हैं।
Human Hair
हल्के घुंघराले बाल
हल्के घुंघराले बालों वाली महिलाएं काफी तेज और चालाक किस्म की होती हैं। स्वभाव से ये रोमांटिक होती हैं और कुछ भी बोलने और करने में इन्हें ज्यादा वक्त नहीं लगता।
सिल्की और पतले बाल
सॉफ्ट, सिल्की और पतले बालों वाली महिलाएं दिल से सच्ची और सरल बुद्धि की होती हैं। इनके मन में कभी किसी के लिए दुर्भावना नहीं आती। किसी की भी मदद के लिए हर वक्त तैयार रहती हैं ये।
घने और सुलझे बाल
जिनके बाल घने और सुलझे होते हैं वे बेहद कर्मठ और धैर्य वाली होती हैं। ऐसी महिलाएं जो करने की ठान लेती हैं उसे करके ही दम लेती हैं। ये बेहद शौकीन मिजाज की होती हैं, चाहे बात पहनने-ओढ़ने की हो या फिर खाने-पीने की, कहीं भी इन्हें समझौता पसंद नहीं।
रूखे और बेजान बाल
जिन महिलाओं के बाल रूखे और बेजान से होते हैं वे छोटी सोच वाली होती हैं। इनके पास दया नाम की कोई चीज नहीं होती। हालांकि, ये जीवन में विपरीत परिस्थितियों का सामना कुशलतापूर्वक कर लेती हैं।
Human hair
बाल लम्बे और कोले हों
यदि किसी स्त्री के केश बाल लम्बे कोले हों तो वह स्त्री सौभाग्यवती, गुणवान, पति की प्रिय, सास-ससुर की सेवा करने वाली होती हैं !
बाल गुच्छित/गुच्छेदार हो
जिस स्त्री के केश गुच्छित/गुच्छेदार हों वह स्त्री तेज स्वभाव वाली तथा अपने पति पर अधिकार बनाये रखती है। सास-ससुर के प्रति उदासीनता के भाव रखती है !
सुनहरे बालों वाली स्त्री
अत्यधिक सुनहरे वालों वाली स्त्री अल्पायु मानी जाती है परन्तु वह कुछ ही समय में बहुत कुछ प्राप्त कर लेती हैं !
बालों में आगे भौरा हो
जिस स्त्री के बालों में आगे भौरा होता है वह स्त्री चंचल स्वभाव वाली, विलासी जीवन जीने वाली व सौन्दर्य प्रसाधनों पर अत्याधिक व्यय करने वाली होती हैं, ऐसी स्त्रियां स्वतंत्र विचार धारा की तथा नौकरी करने वाली होती है।
बालों के मध्य में भौरा
जिस स्त्री के बालों के मध्य में भौरा होता वह स्त्री सामाजिक कार्यकर्ता बनती है या फिर सन्यासी हो जाती है।
पतले व कम बाल
Human hairपतले व कम बाल वाली महिलाओं को मेहनत व ईमानदारी की रोटी पर भरोसा होता है,
लेकिन ऎसी महिलाएं अन्य की अपेक्षा कम रोमांटिक होती हैं। ये मुखर नहीं होती। ये सोचती हैं जो मिल गया वही मुकद्दर है, जो खो गया उनको ये भुलाती जाती हैं। ऎसी महिलाएं बहुत सारे राज अपने सीने में दफन कर लेती हैं। प्यार में अक्सर ये धोखा खाती हैं,
स्वभाव से ये बहुत शर्मिली होती हैं। इनका जीवन बहुत ही शांति से बीतता है!!
दोस्तों ये अंक कैसा लगा या कोई सुझाव हो तो हमें जरूर बताएं, और हमें Follow करना न भूलें
अगले अंकों में हम बताएंगे और भी रोचक रहस्य और मनोविज्ञान की बातें !!
🌷
Image source: Google, facebook
Sharing Is Caring
1 comment
Thank you